Advertisement

मनोरंजन

घरवाले रजामंद, अगले साल गर्लफ्रेंड संग कोर्ट मैर‍िज करेंगे अरबाज

ऋचा मिश्रा
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • 1/7

सलमान खान के भाई अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी की प्रेम कहानी अगले साल शादी के मुकाम तक पहुंच सकती है. प‍िछले द‍िनों गणेश पूजा के दौरान जॉर्जिया के पिता खान पर‍िवार से मिलने मुंबई आए थे. अब खबरें हैं कि ये कपल 2019 की शुरुआत में कोर्ट मैर‍िज कर सकता है.

  • 2/7

स्पॉटबॉय की एक र‍िपोर्ट के मुताबिक अरबाज और जॉर्जिया कोर्ट मैर‍िज करने की प्लान‍िंग कर रहे हैं. इस र‍िश्ते को दोनों परिवारों की रजामंदी मिल गई है.

  • 3/7

बता दें कि गणेश चतुर्थी के मौके पर अर्पिता खान के घर पर अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा और जॉर्जिया एंड्रियानी की भी मुलाकात हुई थी.

Advertisement
  • 4/7

दोनों ने ही गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से मुलाकात की थी. जॉर्जिया एंड्रियानी के पिता ने भी मलाइका से मुलाक़ात की थी. अरबाज के बेटे भी जॉर्ज‍िया संग कई बार लंच पर देखे गए हैं. दोनों के बीच अच्छी बाॅड‍िंग है.

  • 5/7

रिपोर्ट्स यह  भी हैं कि अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को बॉलीवुड में लांच करना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने एक प्रोफेशनल एजेंसी को भी हायर किया है.

  • 6/7

मलाइका की बात करें तो उनके र‍िश्ते एक्टर अर्जुन कपूर के साथ जुड़ने की खबरें आ रही हैं. कहा यह भी गया कि मलाइका-अर्जुन अपने र‍िश्ते को जल्द ही ऑफ‍िश‍ियल कर सकते हैं.

Advertisement
  • 7/7

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement