अन्ना हजारे पर बनने वाली बायोपिक 'अन्ना: किसन बाबूराव हजारे' का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इसके ट्रेलर के लांचिंग फंक्शन पर खुद अन्ना और उनके साथी सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
इस फिल्म हमें बाबूराव हजारे के किसान से लेकर अन्ना बनने तक की कहानी देखने को मिलेगी. फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी.
फिल्म का निर्माण राइज पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और निर्देशन शशांक उदापुरकर ने किया है. पहली बार निर्देशन कर रहे शशांक मराठी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं.
अन्ना हजारे को जिंदगी में किन-किन चीजों से प्रेरणा मिली, किन-किन लोगों ने उन्हें प्रभावित किया, ये सारी घटनाएं हमें फिल्म में देखने को मिलेंगी.
फिल्म का निर्देशन कर रहे डायरेक्टर और एक्टर शशांक उदापुरकर ने कहा कि मैं अन्ना जी का बहुत ही आभारी हूं कि उन्होंने मुझे उनके जीवन पर फिल्म बनाने का मौका दिया और अपना कीमती समय निकाल कर वो इस फंक्शन में आए.