अनिल कपूर फिल्म इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं जो बढ़ती उम्र के साथ जवां होते जा रहे हैं. अनिल कपूर 63 साल के हो चुके हैं और इस उम्र में भी उनकी फिजीक ऐसी है कि वे किसी भी फिल्म में लीड रोल प्ले कर सकते हैं.
अनिल कपूर के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनकी फिटनेस और डाइट से जुड़ी बातें.
आज फिल्म इंडस्ट्री में जहां एक तरफ वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन जैसे एक्टर स्टंट और डांस से लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं वहीं दूसरी तरफ अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे कलाकार भी हैं जो काम के मामले में आज के युवा एक्टर्स से कम नहीं हैं.
अनिल कपूर 24 दिसंबर, 2019 को अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. अनिल कपूर के बारे में इंडस्ट्री में ये चीज कही जाती है कि वे एवरग्रीन चार्मिंग एक्टर हैं और अनिल कपूर इस चीज को प्रूव भी करते आए हैं.
अनिल कपूर का कहना है कि वह फिट रहने के लिए सप्ताह में छह दिन व्यायाम करते हैं. वह अपनी फिल्म 'माय वाइफ्स मर्डर' की शूटिंग लोकेशन पर साइकिल चलाया करते थे.
अनिल कपूर के बारे में कहना होगा कि वह वक्त के साथ ज्यादा जवान होते जा रहे हैं. वह उन गिने चुने अभिनेताओं में से हैं जो उम्र के इस पड़ाव में भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं.
अनिल ने अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया, "मैं सप्ताह में छह दिन कसरत करता हूं. मैं जो कुछ खाता हूं, उसे व्यायाम के जरिए खपाने की कोशिश करता हूं."
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम