बॉलीवुड के एवरयंग एक्टर अनिल कपूर आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी अनिल इतने युवा नजर आते हैं कि बिना उन्हें जाने किसी के लिए उनकी उम्र का अंदाजा लगाना शायद थोड़ा मुश्किल होगा. अनिल ने अपना ये बर्थडे पूरे परिवार के साथ लंदन में मनाया. उनकी पत्नी सुनीता कपूर और सोनम कपूर ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सुनीता ने इंस्टाग्राम पर पति अनिल कपूर के लिए लिखा, "मेरा दिन पूरा नहीं होता है जब तक मैं तुम्हें ये न बता दूं कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं. Happy birthday Husband.. खुशी है कि मैं ये तस्वीर शेयर कर रही हूं."
तस्वीर में अनिल कपूर वाइन पीते नजर आ रहे हैं. वह तस्वीर में काफी यंग लग रहे हैं. ऐसा लगता है कि इस बार परिवार ने अनिल के बर्थडे पर कुछ नया करने का फैसला किया है.
मेज पर रखा एक नोट सभी का ध्यान खींच रहा है जिस पर लिखा है, "अनिल कपूर का 21वां जन्मदिन." इसके आगे खाने का मेन्यू लिखा हुआ है.
मेन्यू देखकर लग रहा है कि परिवार ने अनिल के बर्थडे पर सभी के लिए खास मैन्यू डिजाइन करवाया था. जिस पर वक्त के साथ और जवान दिख रहे अनिल को कुछ अलग ढंग से कॉम्पलिमेंट किया.
इस सब के अलावा अनिल कपूर का फिल्म मलंग से लुक भी सामने आ गया है. अनिल कपूर ने खुद ये लुक अपने बर्थडे के मौके पर शेयर किया है.
संजय कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनिल कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसके नीचे उन्होंने अनिल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
(Image Source: Instagram)