Advertisement

मनोरंजन

सात समंदर पार दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं अनन्या, फोटो वायरल

aajtak.in
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों दुबई में हैं. वह अपनी एक दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वहां गई हुई हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अनन्या वहां से लगातार तस्वीरें अपलोड कर रही हैं. उन्होंने कुछ तस्वीरें अपनी दोस्त के साथ अपलोड की हैं और बाकी तस्वीरों में वो वहां पर मस्ती करती नजर आ रही हैं. हाल ही में शेयर की गई कुछ तस्वीरों के कैप्शन में अनन्या ने लिखा, "सात समंदर पार."

  • 2/8

अनन्या ने ज्यादातर तस्वीरें बीच के किनारे ही क्लिक की हैं और सभी तस्वीरों पर उनको कमाल का रिएक्शन मिला है. फैन्स इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं.

  • 3/8

अनन्या ने दोस्त के साथ शेयर की गई तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "जब से मैं तुम्हें जानती हूं तब से मुझे पता है कि मैं अपनी बाकी की जिंदगी मुस्कुराते हुए बिताने वाली हूं. हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस."

Advertisement
  • 4/8

अनन्या पिछले दिनों फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आई थी. फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया.

  • 5/8

फिल्म में अनन्या पांडे के अलावा कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. अब वह जल्द ही दीपिका पादुकोण की एक फिल्म में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.

  • 6/8

शकुन बत्रा जल्द ही दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी को साथ में रखकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये एक मॉर्डन लव स्टोरी हो सकती है.

Advertisement
  • 7/8

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब अनन्या पांडे को भी सिद्धांत और दीपिका जैसे कलाकारों के साथ देखना दिलचस्प होगा.

  • 8/8

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फिल्म में दीपिका और सिद्धांत लीड रोल में होने वाले हैं और अनन्या सेकेंड लीड में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी के बारे में खबर है कि ये एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा होगी.

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement