Advertisement

मनोरंजन

मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ, न्यू लुक में दिखा अलग अंदाज

aajtak.in
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 5 दशकों से सक्रिय हैं. आज भी वे जिस तरह से काम करते हैं किसी यंग एक्टर से कम नहीं लगते. साल में कई सारी फिल्में, एड और टीवी शो की शूटिंग करते हैं. अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले इंस्टा पर बताया था कि वे चेहरे फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म में से उनके कैरेक्टर का न्यू लुक सामने आया है.

  • 2/7

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म चेहरे की शूटिंग के वक्त की कुछ तस्वीर जारी की हैं. तस्वीरों में अमिताभ बच्चन का रौबीला अंदाज नजर आ रहा है. जो तस्वीरें जारी हुई हैं उसमें बिग बी की अलग ही स्टाइल देखने को मिल रही है.

  • 3/7

सफेद दाढ़ी की चोटी बनाए, कोट पहने, मफलर लगाए और कैप पहने नजर आ रहे हैं. वे बेहद कूल अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ में फिल्म के कुछ और एक्टर भी बैठे हुए हैं.

Advertisement
  • 4/7

तरण ने कैप्शन में लिखा- मिस्ट्री थ्रिलर 'चेहरे' से अमिताभ बच्चन का लुक, कोस्टार इमरान हाशमी, रुमी जाफरी का निर्देशन, आनंद पंडित द्वारा निर्मित, रिलीज 21 फरवरी, 2020.

  • 5/7

इस फिल्म के अलावा अमिताभ बच्चन के पास इस वक्त ब्रह्मास्त्र भी है. ब्रह्मास्त्र में वे अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में होंगे.

  • 6/7

शूटिंग के दौरान की कई सारी तस्वीरें पिछले कुछ समय में अमिताभ बच्चन ने शेयर की हैं. इन दिनों वे अपने सुपरहिट गेम शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर भी सुर्खियों में हैं.

Advertisement
  • 7/7

साल 2018 अमिताभ के लिए ज्यादा सफल नहीं रहा. बड़े बजट में बनीं उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फ्लॉप रही. हालांकि साल 2019 अब तक उनके लिए बढ़िया साबित हुआ है. इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म बदला ने बॉक्स ऑफिस  पर अच्छी कमाई की.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement