बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन रविवार को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किए गए. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के इस सर्वोच्च सम्मान के नवाजा. इस खास मौके पर सम्मान लेते हुए उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
फोटोज: ANI
यह अवॉर्ड सेरेमनी नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया था. इस सेरेमनी में अभिषेक बच्चन और जया बच्चन भी साथ मौजूद रहे.
फोटोज: ANI
पिछले दिनों अमिताभ खराब तबीयत होने की वजह से 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाए थे. यह सेरेमनी 23 दिसंबर को दिल्ली में ही हुआ था.
फोटोज: ANI
उन्होंने इसके लिए ट्विट कर अफसोस भी जताया था. उन्होंने लिखा था- 'बीमार हूं और ट्रैवल करने से मना किया गया है. कल दिल्ली में नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी अटेंड नहीं कर पाऊंगा. बदकिस्मती, अफसोस है.'
फोटोज: ANI
अमिताभ को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने की खबर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा सितंबर में ही घोषित की जा चुकी थी. उन्होंने ट्वीट किया था- 'दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन जिन्होंने 2 पीढ़ियों का मनोरंजन किया और प्रेरित किया, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुने गए हैं. पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय खुश है. उन्हें बहुत बहुत बधाई.'
फोटोज: दूरदर्शन
बता दें अमिताभ बच्चन अब तक चार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म पीकू के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. यह फिल्म 2015 में आई थी.
वर्क फ्रंट पर अमिताभ बच्चन पिछली बार रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए थे. उनकी अपकमिंग फिल्मों में गुलाबो सिताबो, चेहरे और झुंड शामिल है.