Advertisement

मनोरंजन

क्या साउथ अफ्रीकन गर्लफ्रेंड संग यूरोप हॉलिडे पर हैं अर्जुन रामपाल?

पूजा बजाज
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • 1/6

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की फिल्म "पलटन" हाल ही में रिलीज हुई है. लेकिन फिल्म से ज्यादा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में है. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन रामपाल कथि‍त तौर पर अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड गैबरीला संग यूरोप हॉलिडे पर हैं.

  • 2/6

अर्जुन और गैबरीला के एक साथ यूरोप ट्र‍िप का सबूत ये तस्वीरें भी कही जा सकती हैं जिसे दोनों ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

  • 3/6

गैबरीला ने यूरोप में सन बाथ का लुत्फ उठाते हुए तस्वीर को इंस्टा पर पोस्ट किया है. तस्वीर के कैप्शन में गैबरीला ने भी वही हैशटैग इस्तेमाल किया जो अर्जुन कपूर ने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लि‍खा है- #greygooselife

Advertisement
  • 4/6

अर्जुन रामपाल पहले भी गैबरीला के साथ लंच और डिनर डेट पर नजर आ चुके हैं.

  • 5/6

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक अर्जुन-गैबरीला दोनों अच्छे दोस्त हैं. गैबरीला साउथ अफ्रीकन मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने  2014 में "सोनाली केबल" के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

  • 6/6

अर्जुन-गैबरीला की मुलाकात प‍िछले द‍िनों एक क्र‍िकेट सीरीज के दौरान हुई थी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement