शादी के करीब 20 साल बाद इस साल पत्नी मेहर जेसिया से अलग हुए एक्टर अर्जुन रामपाल हाल ही में दोनों बेटियों संग लंच पर नजर आए.
45 साल के अर्जुन कपूर दोनों बेटियों मायरा और माहिका के साथ केजुअल लुक में नजर आए.
चैकप्रिंट शर्ट और पोनी टेल लुक में हमेशा की तरह हैंडसम हंक दिखे.
इस साल मई में पत्नी से अलग हुए अर्जुन अपनी बेटियों के लिए हमेशा उपस्थित रहते हैं. आउटिंग हो या हॉलिडे वह अपनी बेटियों संग समय बिताने के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं.
अर्जुन कपूर की फिल्मों की बात करें तो वह आखिरी बार इस महीने रिलीज हुई पलटन फिल्म में नजर आए थे.