फिल्म दे दे प्यार दे में अहम भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत आज एक जानी मानी स्टार हैं. रकुल प्रीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
अब रकुल ने ब्लू बिकिनी में अपनी एक बेहद बोल्ड थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो में रकुल समंदर किनारे खुले बालों में सन्ग्लासेस लगाए हुए बोल्ड अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
रकुल की ये फोटो फैन्स को काफी पसंद आ रही है. फैन्स रकुल की इस थ्रोबैक फोटो की जमकर तारीफें कर रहे हैं. रकुल ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- "बस एक आजाद रूह जिसका दिल काफी जंगली है और एक खुली सड़क पर चलना चाहती है."
बता दें कि रकुल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शुरुआत में हर निर्माता और कास्टिंग डायरेक्टर ये कहकर रिजेक्ट कर देता था कि उनका चेहरा एवरेज है. रकुल ने पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में बताया था, "किसी ने मुझे कहा कि तुम अच्छी लगती हो, तुम अच्छी हो लेकिन दिक्कत ये है कि तुम्हारा चेहरा बहुत एवरेज है."
वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल जल्द ही 'इंडियन 2' फिल्म में दिखाई देंगी. इस फिल्म में रकुल के साथ कमल हासन भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा रकुल अर्जुन कपूर संग भी एक फिल्म में नजर आएंगी.
(PHOTOS: INSTAGRAM)