Film Wrap: सर्जरी के बाद 23 दिन से दर्द में एक्ट्रेस, अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' का ट्रेलर रिलीज

कन्नड़ एक्ट्रेस स्वात‍ि सतीश के रूट कनाल सर्जरी इन दिनों चर्चा में है. इस सर्जरी के बाद एक्ट्रेस का चेहरा ब‍िगड़ गया है. अपने साथ हुए इस अकल्पनीय घटना पर स्वात‍ि ने आपबीती सुनाई है. दूसरी ओर अक्षय कुमार की मच-अवेटेड फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement
स्वात‍ि सतीश-अक्षय कुमार स्वात‍ि सतीश-अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

मनोरंजन जगत में मंगलवार के दिन हर तरह की छोटी-बड़ी खबरों का सिलसिला जारी रहा. कन्नड़ एक्ट्रेस स्वात‍ि सतीश के रूट कनाल सर्जरी इन दिनों चर्चा में है. इस सर्जरी के बाद एक्ट्रेस का चेहरा ब‍िगड़ गया है. अपने साथ हुए इस अकल्पनीय घटना पर स्वात‍ि ने आपबीती सुनाई है. दूसरी ओर अक्षय कुमार की मच-अवेटेड फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. भाई-बहन के रिश्ते और दहेज प्रथा को दिखाती फिल्म का ट्रेलर एक इमोशनल प्लस कॉमेडी राइड है. इसी तरह एंटरटेनमेंट की अन्य खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप. 

Advertisement

Raksha Bandhan Trailer: किडनी बेचकर बहनों की शादी करने को तैयार भाई, इमोशनल है अक्षय कुमार की रक्षाबंधन 

आनंद एल राय निर्देश‍ित फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार और भूम‍ि पेडनेकर स्टारर यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधार‍ित है. ट्रेलर देख इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं क‍ि आनंद एल राय ने अक्षय और भूम‍ि के साथ मिलकर दर्शकों के सामने समाज में मौजूद दहेज प्रथा पर बड़ा संदेश संदेश देने की कोश‍िश की है.  

23 दिन से दर्द में एक्ट्रेस Swathi Sathish, चेहरा खराब होने के बाद छूटी नौकरी, बताया सर्जरी में कहां हुई गलती? 

कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश के साथ जो भी हुआ वो भयावह है. जिस तरह से रूट कनाल सर्जरी के बाद उनका चेहरा सूज गया है, एक्ट्रेस की तस्वीरें देख हर कोई हैरान है. स्वाति के चेहरे का बिगड़ा हाल देख फैंस परेशान हैं. इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में स्वाति ने अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने इस घटना की पूरी टाइमलाइन बताई है. जानते हैं स्वाति ने क्या-क्या कहा. 

Advertisement

KKK12: बिकिनी फोटो पोस्ट करने के बाद 'गुड्डन' ने पापा को किया ब्लॉक, बताया किस बात का डर? 

स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में इस बार फीमेल कंटेस्टेंट्स अपने ग्लैमर से टेम्प्रेचर हाई करने वाली हैं. शो की ग्लैम गर्ल में टीवी की गुड्डन यानी कनिका मान भी शामिल हैं. कनिका की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वे बिकिनी पहन टशन दिखाती नजर आईं. 

योग से प्रेगनेंसी में फिट रहीं अनुष्का शर्मा, पहली बार शेयर की ये तस्वीरें 

अनुष्का शर्मा आजकल अपनी आने वाली फिल्म चकदा एक्सप्रेस को लेकर काफी बिजी चल रही हैं. फिर भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी ही रहती हैं. हाल ही में अनुष्का ने कुछ तस्वीरों की सीरीज पोस्ट की जिनमें वो योगासन करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने साथ ही अपनी प्रेगनेंसी के दौरान की भी तस्वीरें शेयर की,जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. 

एक्सीडेंट के बाद क्या हुआ था? मलाइका अरोड़ा डॉक्टर से पूछती थीं बस एक सवाल 

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी अदाओं से अपने हर फैन को इंप्रेस करती नजर आती हैं. हालांकि, पिछले दिनों जब एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हुआ तो उनके यही फैन्स थोड़े परेशान भी हो गए थे. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने इसी एक्सीडेंट के बारे में खुलकर बात की है. एक्ट्रेस का कहना है कि एक्सीडेंट के बाद उनकी बॉडी शॉक में थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement