अमिताभ नहीं मां जया बच्चन जैसे हैं अभिषेक, आराध्या संग कैसा है रिश्ता, शूजित सरकार ने बताया

शूजित सरकार से पूछा गया कि अभिषेक में उन्हें पेरेंट्स की कौन सी क्वॉलिटी दिखी? डायरेक्टर ने कहा- हर कोई कहता है अभिषेक अपने पिता की तरह हैं. लेकिन मैंने पाया कि वो अपनी मां जया जैसे ज्यादा हैं. खासतौर पर अभिषेक की आंखें, उनके मैनरिज्म, जिस तरह से वो बात करते हैं.

Advertisement
अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन

सना फरज़ीन

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' पर हर कोई बात कर रहा है. मूवी 22 नवंबर को स्क्रीन पर आएगी. ये कहानी है ऐसे इंसान की जो कैंसर से जूझ रहा है. ट्रेलर में एक्टर की परफॉर्मेंस को सराहा गया है. अभिषेक के किरदार का नाम अर्जुन सेन है. इसके डायरेक्टर हैं शूजित सरकार. 

कैसे अभिषेक को मिला ये रोल?

Advertisement

इंडिया टुडे से बातचीत में शूजित ने बताया उन्होंने अभिषेक को इस किरदार के लिए क्यों सलेक्ट किया. डायरेक्टर के मुताबिक, जब वो फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, प्रोड्यूसर्स संग बातचीत के दौरान बार-बार अभिषेक का नाम सामने आ रहा था. वे दोनों ऑस्ट्रेलिया में मिले थे. जहां उन्होंने फिल्म फेस्टिवल अटेंड किया था. अभिषेक ने शूजित को डिनर के लिए इंवाइट किया था. अभिषेक वहां पर एक परफेक्ट होस्ट की जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन शूजित ने एक्टर का अलग साइड देखा जिसे इससे पहले उन्होंने कभी नोटिस नहीं किया था.

शूजित कहते हैं- मैं अभी भी अभिषेक को बोलता हूं कि उन्होंने डिनर पर बुलाकर मुझे रिश्वत दी. उस दिन मैंने अभिषेक का अलग रूप देखा. हमने घंटों बात की थी. मैंने गर्मजोशी और बचपने से भरपूर अभिषेक को देखा था. वो अपनी दूसरी पारी की शुरुआत के लिए बेताब थे. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद मैंने अभिषेक से फिल्म पर बात की. पहले ही उन्हें बताया कि गंजा होना पड़ेगा और पेट निकलेगा. अभिषेक ने तुरंत अपनी शर्ट उतारी और अपनी फिजीक दिखाई. उन्होंने कहा- मैं ज्यादा खा लूंगा अगर और बड़ी तोंद निकालनी है. मैंने उन्हें और खाने को कहा. फिल्म के पोस्टर में अभिषेक का रियल पेट निकला हुआ है. इस फिल्म को अभिषेक ने अपना शत प्रतिशत दिया है.

Advertisement

किसकी तरह हैं अभिषेक?
जब शूजित से पूछा गया कि अभिषेक में उन्हें पेरेंट्स की कौन सी क्वॉलिटी दिखी? डायरेक्टर ने कहा- हर कोई कहता है अभिषेक अपने पिता की तरह हैं. लेकिन मैंने पाया कि वो अपनी मां जया जैसे ज्यादा हैं. खासतौर पर अभिषेक की आंखें, उनके मैनरिज्म, जिस तरह से वो बात करते हैं. हमने जया दी को महानगर, अभिमान जैसी मूवीज में देखा है... वो कितनी पवित्र थीं. मैंने वही पवित्रता अभिषेक में देखी है. उनकी आंखें मुझसे बात करती थीं. मैंने अमिताभ बच्चन संग भी काम किया है. वो मेरे फेवरेट एक्टर्स में से हैं. काम के वक्त उनका अलग स्किल निखरकर आता है, खासतौर पर अनुशासन के मामले में, अभिषेक में भी वो चीज मैंने देखी है. जिस तरह से वो स्क्रिप्ट को याद करते हैं. मुझे लगता है वो अमिताभ और जया दी का बेहतरीन मिक्स हैं.


शूजित का मानना है बेटी का पिता होने के कारण भी अभिषेक ने इस स्टोरी से कनेक्ट किया. वो कहते हैं- अभिषेक बेटी आराध्या संग स्पेशल रिश्ता शेयर करते हैं. कहीं ना कहीं मैं जानता था वो इससे कनेक्ट करेंगे. मेरी भी दो बेटियां हैं, मेरे प्रोड्यूसर रोनी लाहिड़ी, को-राइटर रितेश शाह की भी बेटियां हैं. ये फिल्म हमारे लिए स्पेशल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement