Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding date: क्या रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख बदली गई? भट्ट परिवार ने बढ़ाया कंफ्यूजन

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding date: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर हर तरफ चर्चा है. कपल की शादी को लेकर हर रोज नई जानकारी सामने आ रही है. अब रणबीर और आलिया की शादी की तारीखों में भी बदलाव होने की बात कही जा रही है.

Advertisement
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

नेहा वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • आलिया और रणबीर की वेडिंग डेट में हो सकता है बदलाव
  • जल्द एक दूजे के होंगे आलिया और रणबीर

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding:  इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी सबसे ज्यादा चर्चा में है. खासकर शादी की तारीखों को लेकर तमाम अनुमान लगाए जा रहे हैं. शादी की डेट्स को लेकर रणबीर के पूरे परिवार ने जहां चुप्पी साधी हुई है, तो वहीं आलिया के परिवार में वेडिंग-डेट को लेकर अभी तक कंफ्यूजन नजर रहा है.

Advertisement

क्या बदल गई है आलिया और रणबीर की शादी की तारीख?

आलिया के अंकल रॉबिन भट्ट ने शादी की तारीख पर अपनी मुहर लगाते हुए आजतक संग एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा था कि कपल की 13 को मेहंदी होगी और 14 को शादी तय की गई है. अब आलिया के स्टेप ब्रदर राहुल भट्ट रणबीर और आलिया की शादी की अलग ही तारीख बता रहे हैं. 

राहुल ने आजतक संग एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि शादी की डेट पहले 13 और 14 ही रखी गई थी, लेकिन मीडिया में लीक होने की वजह से सिक्यॉरिटी कारणों को ध्यान में रखते हुए अब डेट चेंज कर दी गई है.

Alia Bhatt wedding lehenga: सब्यासाची या मनीष मल्होत्रा, किस डिजाइनर के लहंगे में दुल्हन बनेंगी Alia Bhatt? सामने आई डिटेल 

राहुल ने कहा- शादी तो हो रही है, ये सब जान चुके हैं. लेकिन 13 और 14 अप्रैल को शादी नहीं है. ये बात पक्की है. दरअसल, पहले शादी की तारीख यही रखी गई थी, लेकिन मीडिया में लीक होने के बाद तारीखों में बदलाव किया गया है. सबकुछ बदला गया है, क्योंकि बहुत प्रेशर है. राहुल ने आगे कहा- मैं खुद जुबान देता हूं कि 13 और 14 को शादी नहीं है. जहां तक मुझे पता है, डेट को लेकर मीडिया के बीच जल्द ही अनाउंसमेंट होगी. 

Advertisement

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: शादी के सवाल पर Neetu Kapoor ने किया रिएक्ट, बोलीं- एक-दूजे के लिए बने हैं दोनों 

वहीं महेश भट्ट ने आजतक से बातचीत के दौरान शादी की तारीख पर चुप्पी साधते हुए कहा था कि मुझे मेरी समधन (नीतू कपूर) की ओर से इंस्ट्रक्शन है कि मैं इसपर कुछ न कहूं, तो उनकी बात कैसे टाल सकता हूं. 

रणबीर और आलिया की शादी पर क्या है नीतू कपूर का कहना?

नीतू कपूर भी शादी की डेट पर चुटकी लेते हुए कहती हैं- मैं तो दो साल से शादी की डेट की खबर सुन रही हूं. रोजाना मीडिया से नई तारीख का पता चलता है. क्या पता मैं यहां शो में हूं और मेरे पीछे ही दोनों शादी कर लें. इसलिए जो भी चीजें होंगी, वो लोगों को खबर लग ही जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement