वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जुग जुग जियो थमने का नाम नहीं ले रही है. 24 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में अच्छी एंट्री ली है. इसने शनिवार को 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. माना जा रहा है कि आर माधवन की रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट और आदित्य रॉय कपूर की राष्ट्र कवच ओम की रिलीज का असर जुग जुग जियो के कलेक्शन पर पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
जुग जुग जियो के सामने शनिवार को रॉकेट्री और ओम खास कमाई नहीं कर पाई. रॉकेट्री ने 1.25 करोड़ रुपये और राष्ट्र कवच ओम ने 1.70 करोड़ रुपये की कमाई दूसरे दिन की. वहीं जुग जुग जियो ने इस दिन 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया.
दुनियाभर में 100 करोड़ पार
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, वरुण धवन की फिल्म को भारत में 72.07 परसेंट की ग्रोथ देखने मिली. इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 61.44 करोड़ हो गई है. इतना ही नहीं जुग जुग जियो ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी जुग जुग जियो में वरुण और कियारा के साथ अनिल कपूर और नीतू कपूर ने काम किया है. मनीष पॉल और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने इसमें सपोर्टिंग रोल में हैं. जुग जुग जियो से प्राजक्ता ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. उनके छोटे से रोल को काफी पसंद किया गया.
ये है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक परिवार और उसके बिखरते रिश्तों के बारे में है. वरुण और कियारा इसमें पति-पत्नी की भूमिका में हैं, जो तलाक लेना चाहते हैं. वहीं अनिल और नीतू उनके पेरेंट्स बने हैं, जिनका खुद का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है. डायरेक्टर राज मेहता ने इस फिल्म को बनाया है. इसके गानों को काफी पसंद किया गया था.
Karan Johar के बच्चों ने पैपराजी को किया नमस्ते, इंटरनेट पर छाया वीडियो, हो रही तारीफ
वरुण धवन के बाकी प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वह फिल्म बवाल में नजर आने वाले हैं. डायरेक्टर नितेश तिवारी की इस फिल्म में उनकी हीरोइन जाह्नवी कपूर होंगी. दोनों एक्टर्स इन दिनों बवाल की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा वरुण धवन फिल्म भेड़िया में दिखाई देंगे.
aajtak.in