Jugjugg Jeeyo Box Office Day 9: दो फिल्मों की रिलीज का नहीं पड़ा असर, दुनियाभर में कमाई जारी, 100 करोड़ का आंकड़ा पार

जुग जुग जियो के सामने शनिवार को रॉकेट्री और ओम खास कमाई नहीं कर पाई. रॉकेट्री ने 1.25 करोड़ रुपये और राष्ट्र कवच ओम ने 1.70 करोड़ रुपये की कमाई दूसरे दिन की. वहीं जुग जुग जियो ने अकेले ही दोनों फिल्मों से ज्यादा पैसों का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया.

Advertisement
वरुण धवन, कियारा आडवाणी वरुण धवन, कियारा आडवाणी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • हिट हुई जुग जुग जियो
  • दुनियाभर में कमाई जारी
  • नई फिल्मों को छोड़ा पीछे

वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जुग जुग जियो थमने का नाम नहीं ले रही है. 24 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में अच्छी एंट्री ली है. इसने शनिवार को 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. माना जा रहा है कि आर माधवन की रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट और आदित्य रॉय कपूर की राष्ट्र कवच ओम की रिलीज का असर जुग जुग जियो के कलेक्शन पर पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement

जुग जुग जियो के सामने शनिवार को रॉकेट्री और ओम खास कमाई नहीं कर पाई. रॉकेट्री ने 1.25 करोड़ रुपये और राष्ट्र कवच ओम ने 1.70 करोड़ रुपये की कमाई दूसरे दिन की. वहीं जुग जुग जियो ने इस दिन 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया.

दुनियाभर में 100 करोड़ पार

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, वरुण धवन की फिल्म को भारत में 72.07 परसेंट की ग्रोथ देखने मिली. इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 61.44 करोड़ हो गई है. इतना ही नहीं जुग जुग जियो ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

Rocketry vs Om Box Office Collection Day 2: दूसरे ने Madhavan की फिल्म ने दिखाया कमाल, Aditya Roy Kapoor अभी भी आगे

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी जुग जुग जियो में वरुण और कियारा के साथ अनिल कपूर और नीतू कपूर ने काम किया है. मनीष पॉल और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने इसमें सपोर्टिंग रोल में हैं. जुग जुग जियो से प्राजक्ता ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. उनके छोटे से रोल को काफी पसंद किया गया. 

Advertisement

ये है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक परिवार और उसके बिखरते रिश्तों के बारे में है. वरुण और कियारा इसमें पति-पत्नी की भूमिका में हैं, जो तलाक लेना चाहते हैं. वहीं अनिल और नीतू उनके पेरेंट्स बने हैं, जिनका खुद का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है. डायरेक्टर राज मेहता ने इस फिल्म को बनाया है. इसके गानों को काफी पसंद किया गया था.

Karan Johar के बच्चों ने पैपराजी को किया नमस्ते, इंटरनेट पर छाया वीडियो, हो रही तारीफ

वरुण धवन के बाकी प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वह फिल्म बवाल में नजर आने वाले हैं. डायरेक्टर नितेश तिवारी की इस फिल्म में उनकी हीरोइन जाह्नवी कपूर होंगी. दोनों एक्टर्स इन दिनों बवाल की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा वरुण धवन फिल्म भेड़िया में दिखाई देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement