बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक दिसंबर और आने वाले नए साल में कुछ न कुछ बढ़िया रिलीज होने वाला है. इस हफ्ते शाहरुख खान की फिल्म डंकी के ट्रेलर से लेकर ऋतिक रोशन की 'फाइटर' तक का टीजर रिलीज हुआ. इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर द क्राउन सीजन 6 का पार्ट 2 भी आने वाला, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. देखिये किन फिल्मों और सीरीज के टीजर और ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुए.
डंकी
साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने के बाद शाहरुख खान अपनी फिल्म डंकी लेकर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी हार्डी नाम के शख्स पर है, जो अपने दोस्तों और मोहब्बत को गैर-कानूनी रूप से भारत से इंग्लैंड लेकर जाता है. मूवी का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ और हिट हो गया. आप इस फिल्म को 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में देख पाएंगे.
मस्त में रहने का
नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म मस्त में रहने का का ट्रेलर काफी मजेदार था. फिल्म की कहानी कुछ अलग किरदारों के बारे में है, जो जिंदगी को एक नए नजरिए से देखना सीखते हैं. ये मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है.
फाइटर
ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर का टीजर भी इस हफ्ते आया. फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर होने वाले हैं. मूवी की कहानी इंडियन एयर फोर्स के पायलट्स के बारे में है. यहां आप हवा में एक्शन के साथ-साथ दीपिका और ऋतिक का स्टीमी रोमांस भी देखेंगे. 25 जनवरी 2024 को ये फिल्म रिलीज सिनेमाघरों में होगी.
द क्राउन सीजन 6 पार्ट 2
नेटफ्लिक्स के फेमस शो द क्राउन का सीजन 6 जल्द आने वाला है. इस सीजन को दो पार्ट में रिलीज करने का फैसला किया गया था. पहला पार्ट रिलीज होकर हिट हो चुका है. अब जल्द ही पार्ट 2 आने वाला है. शो का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ और काफी पसंद किया जा रहा है. 14 दिसंबर से आप सीजन 6 के पार्ट 2 को देख पाएंगे.
हाउस ऑफ ड्रैगन सीजन 2
अमेजन प्राइम वीडियो के शो हाउस ऑफ ड्रैगन के पार्ट 2 का टीजर इस हफ्ते रिलीज हुआ. गेम ऑफ थ्रोन्स के मेकर्स का बनाया ये शो काफी हिट रहा था. सीजन 1 को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ये शो 2024 की गर्मियों की शुरुआत में रिलीज हो सकता है.
aajtak.in