जेल के अंदर सेलिब्रिटी संग क्या-क्या होता है? जब सलमान खान-संजय दत्त, रिया ने बताया

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अपनी नई फिल्म 'UT69' को लेकर चर्चे में हैं. इसमें उनके जेल जाने की कहानी को सुनाया गया है. राज से पहले भी बड़े सेलेब्स पर गंभीर आरोप लगे. इन आरोपों के चलते उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ी. आज हम कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बात कर रहे हैं. इन्होंने खुद बताया था कि जेल में उन्होंने किन मुश्किलों का सामना किया. 

Advertisement
सलमान खान, संजय दत्त सलमान खान, संजय दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

बॉलीवुड के सितारों को हमारे देश में लोग आइकन मानते हैं. फिल्मों में उन्हें इस तरीके से दिखाया जाता है कि दर्शक उन्हें असल जिंदगी का हीरो मान लेते हैं. हर कोई अपने फेवरेट सितारे को फॉलो कर रहा है. उनके जैसी लाइफस्टाइल जीना चाहता है. लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब बड़े सेलेब्स पर गंभीर आरोप लगे. इन आरोपों के चलते उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ी. आज हम कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बात कर रहे हैं. इन्होंने खुद बताया था कि जेल में उन्होंने किन मुश्किलों का सामना किया. 

Advertisement

राज कुंद्रा- बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अपनी फिल्म 'UT69' लेकर आ रहे हैं. इसमें साल 2021 में उनके जेल जाने की कहानी दिखाई जाएगी. 2021 में राज कुंद्रा पर अडल्ट फिल्में बनाने और उन्हें पब्लिश करने का आरोप लगा था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. करीब दो महीनों तक जेल में रहने के बाद उन्हें बेल मिली थी.

हाल ही में राज ने UT69 के ट्रेलर लॉन्च पर जेल के एक्सपीरिएंस को शेयर किया. उन्होंने बताया, 'जेल में बिताए वो 63 दिन मैं कभी नहीं भूल सकता. आर्थर रोड की जेल एक डिटेंशन सेंटर की तरह थी. जहां मेरे साथ क्रिमिनल की तरह व्यवहार किया जाता था. मैं जानता था कि मैं बेकसूर हूं, मैंने शिल्पा से कहा भी था कि अगर मैं गिल्टी साबित हुआ तो मैं शर्म के मारे जी नहीं पाउंगा, पर हम दोनों को कानून पर भरोसा था. मैंने जेल में कुछ दोस्त भी बनाए और वैसे भी जब आप किसी के साथ ज्यादा दिन रहते हो तो उनसे कनेक्शन बन ही जाता है.' 

Advertisement

शाहरुख खान- बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी जेल की हवा खा चुके हैं. शाहरुख ने हॉलीवुड के फेमस होस्ट डेविड लेटरमेन को दिए इंटरव्यू में इसपर बात की थी. उन्होंने बताया था कि एक जर्नलिस्ट के साथ मिसबिहेव करने के आरोप में वो एक दिन के लिए जेल जा चुके हैं. एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था, 'एक मैगजीन के एडिटर से मेरी जोरदार लड़ाई हो गई थी, क्योंकि वो मेरे और मेरी को-एक्टर के बारे में गलत खबरें फैला रहा था और इस वजह से मुझे जेल जाना पड़ा था. मैं वहां गया बहुत चौड़ में था लेकिन असल में मैं बहुत परेशान हुआ था. पुलिस ने मुझसे अच्छे से बात नहीं की थी. जेल के अंदर गंदगी थी और मैं डरा हुआ था.       

सलमान खान- सलमान खान को साल 1998 में काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी. सलमान 4 बार जेल जा चुके हैं. हालांकि हर बार उन्होंने जेल में 3 से 4 दिन ही बिताए हैं और आरोप साबित ना हो पाने के कारण उन्हें बेल मिल गई. एक पुराने इंटरव्यू में सलमान ने जेल का अनुभव शेयर करते हुए कहा था, 'मैं उस समय ब्लैंक हो चुका था. सबसे बड़ी टेंशन थी वहां का बाथरूम. एक रूम में 10 कैदी रहते थे और सब एक ही टॉइलेट यूज करते थे. सुबह जिस मग में चाय मिलती थी उसमें ही दाल-चावल दिया जाता था आपको उस एक ही मग को वॉश करके उसमें खाना भी है और फिर उसी से नहाना भी पड़ता था. मैं जेल में दिन में 3 बार वर्कआउट करता था तो ऐसे ही मैंने किसी तरह बड़ी मुश्किल से अपना वक्त जेल में काटा था.' 

Advertisement

संजय दत्त- संजय दत्त को साल 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट के दौरान घर में अवैध हथियार रखने के आरोप में 6 साल की सजा सुनाई गई थी. वो करीब 5 साल तक पुणे की यरवदा जेल में बंद थे. कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में संजय ने जेल का एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए बताया था, 'जेल में आपको सिर्फ फिजिकली बंद नहीं किया जाता बल्कि मेंटली भी आपको खुद को ये समझाना पड़ता है कि अब आप अपनी मर्जी के मालिक नहीं हैं. शुरुआत में तो मैं बहुत रोता था क्योंकि दिमाग में यही चल रहा था कि अपने परिवार से दूर 6 साल जेल में कैसे गुजारुंगा. पर फिर मैंने सोचा कि मैं इसे पॉजिटिव तरीके से लूं मेरा दिन सुबह 6 बजे से शुरू होता था. मुझे अपने बैरक में अकेला रखा गया था. इन 6 सालों में मैंने कुकिंग, पेंटिंग और वर्कआउट जैसी काफी चीजें की थीं.' 

रिया चक्रवर्ती- एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कई आरोप झेलने पड़े थे. इसमें अवैध तरीके से ड्रग्स खरीदनें का आरोप भी शामिल था. इसकी वजह से साल 2020 में रिया को जेल भी जाना पड़ा था. वो करीब 28 दिनों तक जेल में बंद थी. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने जेल का अनुभव शेयर करते हुए कहा था, 'मेरे लिए जेल में बिताए वो दिन आसान नहीं थे. मुझे देखने के बाद हर कोई यही पूछता रिया कौन है. पहले तो मैं काफी टूट गई थी पर फिर मैंने पॉजिटिव सोचना शुरू किया. साथ के लोगों से घुली-मिली. योग करना शुरू किया और अपने साथ रहने वाली औरतों को भी योग सिखाया. जब जेल में मेरा आखिरी दिन था तो सबने मेरे साथ डांस करने की रिक्वेस्ट की फिर मैंने सबके साथ जमकर डांस किया और हमने नागिन डांस भी किया. मैं खुश थी कि मेरी वजह से उन औरतों के चेहरे पर हंसी आई.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement