प्यार में डूबे दिखे Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, शेयर की अनसीन वेडिंग फोटोज Viral

ये अनसीन फोटोज फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. लोगों ने हार्ट इमोजी के साथ कपल पर प्यार की बरसात की है. किसी ने उन्हें बेस्ट कपल तो किसी ने बेस्ट जोड़ी कहा है. एक यूजर ने उन्हें रोमियो-जूल‍ियट तक कॉम्प्लीमेंट किया है.

Advertisement
आल‍िया-रणबीर आल‍िया-रणबीर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • रणबीर-आल‍िया की रोमांट‍िक फोटोज
  • फैंस ने लुटाया प्यार

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding One Month Anniversary: आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को एक महीने हो चुका है. कपल ने 14 अप्रैल को फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी रचाई थी. शादी के बाद से कपल की अनसीन वेड‍िंग फोटोज लगातार सामने आ रही थीं. अब आल‍िया ने और भी अनसीन फोटोज शेयर कर फैंस को ट्रीट दी है. 

नाक से नाक मिलाते आल‍िया और रणबीर की यह क्यूट एंड रोमांट‍िक फोटो उनके बेइंतहा प्यार को बयां कर रही है. मांगटीका और लाल सूट में आल‍िया, सफेद आउटफ‍िट और लाल दुपट्टे में रणबीर मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. वहीं दूसरी और तीसरी तस्वीर आल‍िया और रणवीर के कॉकटेल पार्टी की लग रही है. शॉर्ट श‍िमारी ड्रेस में आल‍िया, सूट-बूट में रणबीर, क्लासिक लग रहे हैं. तीसरी फोटो में दोनों की मुस्कान भरी ये फोटो बेहद प्यारी है. इस फोटो के साथ आल‍िया ने ब‍िना किसी कैप्शन के सेल‍िब्रेशन इमोजीज शेयर किए हैं. 

Advertisement

Shah Rukh Khan के लाडले Abram ने पहली बार दिया पैपराजी को पोज, फैंस बोले- आने वाला सुपरस्टार

ये अनसीन फोटोज फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. लोगों ने हार्ट इमोजी के साथ कपल पर प्यार की बरसात की है. किसी ने उन्हें बेस्ट कपल तो किसी ने बेस्ट जोड़ी कहा है. एक यूजर ने उन्हें रोमियो-जूल‍ियट तक कॉम्प्लीमेंट किया है.

The Archies First Look: अगस्त्य नंदा-सुहाना खान की डेब्यू फिल्म से पहली झलक आई सामने, अमिताभ बच्चन ने दी बधाई, Video 

शादी के बाद इन फिल्मों में ब‍िजी आल‍िया-रणबीर 

आल‍िया और रणबीर ने शादी के कुछ दिनों बाद ही काम पर वापसी कर ली थी. एक तरफ आल‍िया अपनी अपकम‍िंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूट‍िंग के लिए जैसलमेर चली गई थीं, तो दूसरी ओर रणबीर 'एनीमल' के लिए मनाली में शूट‍िंग के लिए रवाना हो गए थे. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आल‍िया, रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी, जबक‍ि एनीमल में रणबीर, साउथ की सुपरह‍िट एक्ट्रेस रश्म‍िका मंदाना संग दिखाई देंगे. इसके अलावा रणबीर और आल‍िया की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है.

Advertisement

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement