प्रेग्नेंट आलिया को लंदन में मिली बॉलीवुड सेलेब्स की कंपनी, करण जौहर-करीना कपूर संग किया एंजॉय

मनीष मल्होत्रा ने आल‍िया और करण के साथ सेल्फी साझा कर लिखा- 'लंदन में सूरज की रोशनी का लुत्फ उठाते हुए.' इस फोटो में आल‍िया व्हाइट आउटफ‍िट और सनग्लासेज लगाए सिंपल एंड स्वीट नजर आ रही हैं.

Advertisement
मनीष मल्होत्रा-आल‍िया भट्ट-करण जौहर-करीना कपूर मनीष मल्होत्रा-आल‍िया भट्ट-करण जौहर-करीना कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • लंदन में फैमिली-फ्रेंड्स के साथ आल‍िया
  • करीना, सारा, गौरी खान भी हैं साथ

एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट ने बीते दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर लोगों को बड़ा सरप्राइज दिया था. उन्होंने लंदन में चल रहे अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूट‍िंग के बीच यह गुडन्यूज दी थी. इस बीच आल‍िया की लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंदन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें देख आप अंदाजा लगा सकते हैं क‍ि आल‍िया, अपने दोस्तों के साथ भरपूर एंजॉय कर रही हैं. 

Advertisement

मनीष मल्होत्रा ने आल‍िया और करण के साथ सेल्फी साझा कर लिखा- 'लंदन में सूरज की रोशनी का लुत्फ उठाते हुए.' इस फोटो में आल‍िया व्हाइट आउटफ‍िट और सनग्लासेज लगाए सिंपल एंड स्वीट नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में मनीष ने अपनी फेवरेट करीना कपूर के साथ सेल्फी शेयर की है. इस लंदन वेकेशन में मनीष ने सिर्फ आल‍िया, करण और करीना के साथ ही नहीं बल्क‍ि बीटाउन की पॉपुलर सेलेब्स की भी झलक दिखाई है. 

'एक ऐसा भी साल था जब मैं काम को तरसी', Pooja Hegde ने याद किया अपना बुरा दौर

मनीष मल्होत्रा इंस्टाग्राम स्टोरी
मनीष मल्होत्रा इंस्टाग्राम स्टोरी

सारा अली खान भी लंदन में 

फोटो में मनीष के साथ गौरी खान, ट्व‍िंकल खन्ना भी देखी जा सकती हैं. वैसे बता दें सारा अली खान भी लंदन में सभी के साथ हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण के साथ एक मजेदार वीड‍ियो शेयर किया है. ये देख तो यही कह सकते हैं क‍ि लंदन में इन दिनों बॉलीवुड ब्यूटीज की बहार है. 

Advertisement
मनीष मल्होत्रा इंस्टाग्राम स्टोरी

Alia Bhatt को लेने UK जाएंगे पति Ranbir! रिपोर्ट्स पर एक्ट्रेस ने जताई नाराजगी, बोलीं- मैं कोई पार्सल नहीं

आल‍िया ने मीड‍िया रिपोर्ट्स पर जताई नाराजगी
 
बात करें आल‍िया भट्ट की तो एक्ट्रेस ने पिछले दिनों प्रेग्नेंसी की न्यूज देने के बाद सभी का शुक्रिया अदा किया. रिपोर्ट्स थीं क‍ि रणबीर कपूर अपनी पत्नी को लेने लंदन जाएंगे. चर्चा ये भी थी क‍ि आल‍िया अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूट‍िंग के बाद ब्रेक लेंगी. इन रिपोर्ट्स पर आल‍िया भट्ट ने नाराजगी जगाई. उन्होंने इन खबरों पर दो टूक सुनाते हुए कहा था क‍ि वे कोई पार्सल नहीं हैं और ना ही उन्हें ब्रेक की जरूरत है.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement