Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding Update: कपूर खानदान और भट्ट परिवार में जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं. आखिर दोनों परिवारों के लाडले बच्चे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तारीखों को लेकर भले ही अभी तक कंफ्यूजन बनी हुई है, लेकिन इतना तो तय है कि कपल जल्द ही हमेशा के लिए दो से एक होने वाले हैं. कपूर फैमिली के नए घर की सजावट भी शुरू हो गई है.
शुरू हुईं आलिया और रणबीर की शादी की तैयारियां
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कपूर फैमिली के नए घर कृष्णा राज बंगले (Krishna Raj Bungalow) का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर और आलिया की शादी से पहले कृष्णा राज बंगले पर सवाजट का काम शुरू हो गया है. घर को लाइटों से सजाया जा रहा है.
शादी के बाद आलिया भट्ट अपने डार्लिंग रणबीर कपूर के साथ इसी घर में रहेंगी. नीतू कपूर भी अपने लविंग बच्चों संग इसी घर में उनके साथ रहेंगी. हालांकि, घर अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है. घर में अभी भी कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. फिर भी रणबीर और आलिया की शादी के खास मौके पर उनके नए घर को भी खास तरीके से सजाया जा रहा है.
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding date: क्या रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख बदली गई? भट्ट परिवार ने बढ़ाया कंफ्यूजन
कब होगी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी?
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तारीख को लेकर अभी भी कंफ्यूजन बना हुआ है. आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने पहले #Raalia की शादी की डेट को कंफर्म करते हुए कहा था कि कपल की मेहंदी 13 अप्रैल को होगी और 14 अप्रैल को दोनों सात फेरे लेंगे. लेकिन अब आलिया के भाई राहुल भट्ट का कहना है कि शादी की तारीख में बदलाव कर दिया गया है.
राहुल ने आजतक संग एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि शादी की डेट पहले 13 और 14 ही रखी गई थी, लेकिन मीडिया में लीक होने की वजह से सिक्यॉरिटी कारणों को ध्यान में रखते हुए अब डेट चेंज कर दी गई है. ऐसे में आलिया और रणबीर की शादी की तारीफ को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. खैर शादी जब होगी तो पता चल ही जाएगा.
aajtak.in