काफी वक्त से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की चर्चा थी. आखिरकार वो पल भी आया जब दोनों ने जन्मों-जन्मों के लिये एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं.
रणबीर और आलिया की शादी को लेकर अब तक बहुत सारी चीजें सामने आ चुकी हैं. इतनी सारी खबरों के बीच एक खास चीज हम भी आपसे शेयर करना चाहते हैं. आज हम आपको मिलवाते हैं उस शख्स से जिसे रणबीर और आलिया की वेडिंग की सिक्योरिटी का जिम्मा दिया गया था.
कपल की वेडिंग सिक्योरिटी की जिम्मेदारी यूसुफ इब्राहिम को दी गई थी. आप में से बहुत से लोग होंगे जिन्हें ये नहीं पता होगा कि आखिर युसूफ हैं कौन. चलिये इसी बात पर यूसुफ इब्राहिम पर थोड़ी डिटेल में बात कर लेते हैं.
यूसुफ इब्राहिम की '9/11' नामक बेस्ट सिक्योरिटी फोर्स एजेंसी है. आलिया-रणबीर की शादी की सिक्योरिटी के लिये इसी एजेंसी से करीब 200 बाउंसर्स भेजे गये थे.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिये यूसुफ इब्राहिम एक जाना-माना नाम हैं, जो पिछले कई सालों से आलिया भट्ट की सिक्योरिटी का जिम्मा लिये हुए हैं. यूसुफ को अक्सर आलिया की सिक्योरिटी करते हुए देखा जाता है.
सिर्फ आलिया ही नहीं, बल्कि यूसुफ रणबीर कपूर, करण जौहर, वरुण धवन, सनी लियोनी, अजय देवगन, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे स्टार्स को भी प्रोटेक्ट करते हुए देखे जाते हैं.
सनी लियोनी से तो यूसुफ का इतना गहरा रिश्ता है कि रक्षा बंधन पर एक्ट्रेस और उनकी बेटी ने उन्हें राखी तक बांधी थी. यूसुफ जिस भी स्टार के साथ होते हैं कोशिश करते हैं कि उनकी सुरक्षा में कोई आंच ना आये.
आलिया और रणबीर की शादी से पहले यूसुफ को वरुण धवन की शादी की सिक्योरिटी भी दी गई थी, जो कि उन्होंने बखूबी निभाई भी. बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ यूसुफ इंटरनेशनल स्टार्स को भी सिक्योरिटी देते हैं. आलिया और रणबीर की शादी की सिक्योरिटी का जिम्मा लेकर उन्होंने फिर साबित कर दिया कि वो हैं, तो टेंशन नॉट.
PHOTOS: Yusuf Ibrahim Instagram