बॉलीवुड का जाना माना चेहरा उर्वशी रौतेला आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. उर्वशी रौतेला अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं, उर्वशी अपने फैंस से भी काफी कनेक्टेड रहती है.
उर्वशी आए दिन अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं. उनके फैंस उनको अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार देते है. बता दें की उर्वशी का हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो 'वो चांद कहां से लाओगी' हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसे उनके फैंस बेहद पसंद कर रहें है.
सोशल मीडिया पर उर्वशी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह पंजाबी अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. आपको बता दें जिस शादी में उर्वशी डांस कर रही हैं वो शादी उनके दोस्त की है.
उर्वशी ने अपने इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कैप्शन भी दिया, 'बारी बरसी खटन गया सी, खट के लियांदा पुत्त, भांगड़ा तां सजदा जे नच्चे मम्मी पुत्त.'
वीडियो में आप देख सकते है उर्वशी काफी खुश नजर आ रही हैं और इस शादी का पूरा मजा उठा रही हैं. इस वीडियो में उर्वशी रौतेला ने सफेद रंग की साड़ी पहन रखी है और साथ में साधारण मेकअप किया हुआ है.
डांस के वीडियो से पहले उर्वशी ने अपना एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बनारसी पान खाती नजर आईं. आप वीडियो में देख सकते है पान खाते-खाते उर्वशी तरह-तरह के मुंह भी बना रही थी.
आपको बता दें की उर्वशी ने कई बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया है जैसे की 'सिंह साहेब द ग्रेट, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी4 , पागलपंती आदि. उर्वशी रौतेला साल 2014 में हनी सिंह के सॉन्ग 'लव डोज' में भी नजर आई थीं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
उर्वशी रौतेला की 2020 में फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. उर्वशी रौतेला की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. जिसके कारण उनका हर एक वीडियो खूब वायरल होता है.