Advertisement

बॉलीवुड

शाहरुख से रानी मुखर्जी तक, जब टीचर्स के रोल में दिखे सितारे, यादगार बनीं फ‍िल्में

पल्लवी
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • 1/8

 5 सितंबर का दिन सभी स्टूडेंट और टीचरों के लिए खास होता है. इस दिन अपने लोग अपने गुरुओं को याद और नमन करते हैं. बॉलीवुड के भी कई एक्टर्स रहे हैं, जिन्होंने अलग-अलग फिल्मों में टीचर्स का किरदार निभाया है.

  • 2/8

3 इडियट्स - बोमन ईरानी 

फिल्म '3 इडियट्स' में बोमन ईरानी के किरदार वीरू सहस्त्रबुद्धि उर्फ वायरस का किरदार किसे याद नहीं है. आईसीई कॉलेज के डीन के रूप में बोमन ने जबरदस्त काम किया था. वो एक कड़क शख्स बने थे, रैंचो, फरहान और राजू के पीछे पड़ा रहता है. वायरस को स्क्रीन पर देखने वालों को उनसे नफरत हो गई थी. यही बताता है कि बोमन कितने बढ़िया एक्टर हैं. 

  • 3/8

तारे जमीन पर - आमिर खान

फिल्म 'तारे जमीन पर' में आमिर खान ने एक समझदार और प्यारे टीचर का रोल निभाया था, जो न सिर्फ अपने स्टूडेंट की तकलीफ को समझता है, बल्कि उसकी मदद भी करता है. आमिर का किरदार राम शंकर निकुंभ बहुत ही प्रोत्साहित करने वाला था, जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई.

Advertisement
  • 4/8

हिचकी - रानी मुखर्जी

फिल्म 'हिचकी' में रानी मुखर्जी एक ऐसी महिला के रोल में थीं, जो टॉरेट सिंड्रोम का सामना अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कर रही है. मिस नैना माथुर के रोल रानी मुखर्जी ने कमाल का काम किया था. टॉरेट सिंड्रोम से जूझती एक टीचर की जिंदगी के चैलेंज को उन्होंने बखूबी दिखाया था.

  • 5/8

मैं हूं न - सुष्मिता सेन

फिल्म 'मैं हूं न' की मिस चांदनी के रोल में सुष्मिता सेन को भुलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. सुष्मिता ने इस फिल्म में बढ़िया काम किया था. शाहरुख खान के साथ उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त थी. हम सब भी मिस चांदनी की केमिस्ट्री क्लास का हिस्सा बनने चाहते थे, है न?!

  • 6/8

सुपर 30 - ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने अपने करियर की सबसे बढ़िया परफॉरमेंस में से एक 'सुपर 30' है. इस फिल्म में उन्होंने असल जिंदगी के आनंद कुमार से प्रेरित था, जो गरीब बच्चों के लिए कोचिंग क्लासेज चलाते हैं. ऋतिक ने इस फिल्म में अच्छा काम किया था. 

Advertisement
  • 7/8

ब्लैक - अमिताभ बच्चन

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' के बारे में जितना कहा जाए कम है. अमिताभ ने इस फिल्म में रानी मुखर्जी के किरदार मिशेल के गुरु देबराज सहाय का रोल निभाया था. फिल्म में बिग बी का काम तारीफ के काबिल था. 

  • 8/8

चक दे इंडिया - शाहरुख खान

फिल्म 'चक दे इंडिया' में शाहरुख खान का काम आज भी याद किया जाता है. कोच कबीर खान के रोल में शाहरुख लाजवाब थे. वो एक सख्त कोच के रूप में हॉकी टीम की लड़कियों की जिंदगी में आते हैं और फिर उनके गुरु बन जाते हैं. 

Photos: IMDb

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement