Advertisement

बॉलीवुड

सोनम कपूर की शादी के 7 साल, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें, देखें कैसे हुआ था सेल‍िब्रेशन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 8 मई 2018 के दिन बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ मुंबई में सिख रीति-रिवाजों से शादी रचाई थी. उनकी शादी उस समय बॉलीवुड की सबसे ग्रैंड शादियों में से एक थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मनाई और इस खास मौके पर उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी कुछ खूबसूरत फोटोज भी शेयर की हैं. तो चलिए, हम आपको उनकी लव स्टोरी से लेकर शादी तक के सफर की पूरी कहानी बताते हैं.

Photo Credit:@sonamkapoor

  • 2/8

सोनम और आनंद की लव स्टोरी साल 2016 में सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई थी. आनंद, जो लंदन एक बेस्ड बिजनेसमैन और भाने (Bhane) ब्रैंड के मालिक हैं, उन्होंने सोनम को स्नैपचैट पर मैसेज किया था. जिसके बाद दोनों की एक रात लंबी बातचीत ने उनके रिश्ते की नींव रखी. सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आनंद को उनके 'खराब स्नीकर्स' के बावजूद उनसे प्यार हो गया था. इस खूबसूरत प्रेम कहानी ने #EverydayPhenomenal हैशटैग के साथ इंटरनेट पर तहलका भी मचा था.

Photo Credit:@sonamkapoor

  • 3/8

शादी के सारे सेलिब्रेशन्स 6 मई 2018 को शुरू हुए, जब सोनम और उनके परिवार ने मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया. इस सेरेमनी में फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने सोनम के हाथों पर मेहंदी से कुछ बेहद खूबसूरत डिजाइन बनाए. एक्ट्रेस ने अनुराधा वकील का डिजाइन किया हल्का गुलाबी और लैवेंडर रंग का लहंगा पहना, जिसमें गोटा-पट्टी और बंधनी का भी काम था. आनंद ने उनकी थीम से मेल खाता प्याजी रंग का जैकेट और सफेद पायजामा चुना जिसमें दोनों की जोड़ी खूब जंची.

Photo Credit: @sonamkapoor
 

Advertisement
  • 4/8

फिर 7 मई को बांद्रा के 'सनटेक सिग्नेचर आइलैंड' में संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ. इस सेरेमनी में सोनम ने अबू जानी-संदीप खोसला का चिकनकारी लहंगा पहना, जिसमें सोने और चांदी के जरदोजी, जरी, मोती, स्वारोवस्की क्रिस्टल और सेक्विन का काम था. इस लहंगे को तैयार करने में करीब 18 महीने का समय लगा था. संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज जैसे रेखा, कटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस शामिल हुई थीं. अनिल कपूर ने भी अपनी को-स्टार शिल्पा शेट्टी के साथ भांगड़ा किया, जिसने सेरेमनी में खुशियों पर चार चांद लगा दिए थे.

Photo Credit: @sonamkapoor

  • 5/8

8 मई को सोनम और आनंद ने एक्ट्रेस की मौसी कविता सिंह के बांद्रा स्थित रॉकडेल बंगले में सिख रीति-रिवाजों से शादी की. 'आनंद कराज सेरेमनी' सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चली, जिसमें गुरु ग्रंथ साहिब के चारों ओर चार लावा (फेरे) लिए गए. सोनम ने अनुराधा वकील का लाल और सुनहरा लहंगा पहना, जिसमें कमल के फूलों की कढ़ाई थी.

Photo Credit: @sonamkapoor

  • 6/8

इस लहंगे को तैयार करने में छह महीने लगे, और इसमें असली सोने-चांदी के धागों से कलाबट्टू तकनीक का इस्तेमाल किया गया. सोनम ने राजपूताना हार, गुट्टापुसालु हार, मल्टी-स्ट्रैंड माथा पट्टी, और अपनी मां सुनीता कपूर के डिजाइन किए गए गहने पहने. 

Photo Credit: @sonamkapoor

Advertisement
  • 7/8

शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करीना कपूर, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, और आलिया भट्ट शामिल हुए थे. सभी एक्टर्स ने शादी में जमकर डांस भी किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अपनी बेटी की शादी में नाचते हुए अनिल कपूर का वीडियो फैंस को काफी पसंद भी आया था.

Photo Credit: Instagram

  • 8/8

अब शादी के सात सालों में सोनम और आनंद की लाइफ में भी काफी बदलाव आ गया है. दोनों एक बेटे वायु के माता-पिता हैं जिसकी फोटो एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हालांकि उन्होंने कभी भी अपने बेटे का चेहरा मीडिया के सामने नहीं दिखाया है. 

Photo Credit: @sonamkapoor

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement