बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर आज अपना 76वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. हालांकि कोविड-19 की वजह से वह हर साल की तरह वह अपने परिवार के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर पा रही हैं. हालांकि उनके परिवार के सदस्यों ने सोशल मीडिया पोस्ट करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शर्मिला की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. शर्मिला की पुरानीतस्वीर के साथ करीना ने लिखा, "सबसे कूल और मजबूत महिलाओं में से एक जिन्हें मैं जानती हूं पता है... जन्मदिन मुबारक हो मेरी खूबसूरत सासू मां."
करीना कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीर को कुछ ही घंटों में तकरीबन 2 लाख लोगों ने लाइक और शेयर किया है. करीना के फैन्स ने भी शर्मिला को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
सोहा अली खान ने भी कई तस्वीरें एक साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि किस तरह हर साल वे साथ में बर्थडे सेलिब्रेट करते रहे हैं.
साल 2013 से लेकर 2019 तक शर्मिला टैगोर ने किस तरह परिवार के साथ हर साल अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है ये सोहा ने तस्वीरों के जरिए दिखाने की कोशिश की है.
तस्वीरों के कैप्शन में सोहा ने लिखा, "हमने जन्मदिन हमेशा साथ में मनाए हैं लेकिन इस साल ने हमें अलग कर दिया. जब हम मिलेंगे, जो कि जल्द ही होगा, तो हम वो सारे पल सेलिब्रेट करेंगे जो हमने मिस कर दिए और शुक्रगुजार रहेंगे उस प्यार के जो हम एक दूसरे से करते हैं. हैप्पी बर्थडे अमन. जल्द ही मिलेंगे."
तस्वीरों के कमेंट बॉक्स में ढेरों लोगों ने शर्मिला को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. फैन पेजों पर इन तस्वीरों को खूब शेयर भी किया जा रहा है.
बता दें कि शर्मिला टैगोर 90 के दश की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. उन्होंने अमर प्रेम, कश्मीर की कली, आराधना, चुपके चुपके, सफर, मौसम और दाग जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.