बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती हाल ही में रोडीज फेम राजीव लक्ष्मण के साथ नजर आईं. राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिया के साथ ये फोटो साझा की थी जिसमें वह राजीव को गले लगाते नजर आ रही हैं. तस्वीर में रिया खुश नजर आ रही हैं और इस तस्वीर के कैप्शन में राजीव ने लिखा- My Girl. हालांकि ये फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई और तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. जिसके बाद राजीव ने इस तस्वीर को डिलीट कर दिया है और एक नई पोस्ट करते हुए सफाई दी है.
राजीव लक्ष्मण ने जो नई पोस्ट इंस्टाग्राम पर की है उसमें उन्होंने लिखा, "ऐसा लगता है कि मैंने अपनी एक पोस्ट में शब्दों के गैरजिम्मेदाराना चुनाव के चलते काफी दिक्कत खड़ी कर दी है."
राजीव ने लिखा, "रिया मेरी प्यारी सी पुरानी दोस्त है, और मैं उससे दोबारा मिलकर बहुत खुश हूं, और चाहता हूं कि वह हमेशा खुर रहे." हालांकि ये पोस्ट आने तक रिया की राजीव के साथ फोटो वायरल हो चुकी थी.
बता दें कि सुशांत डेथ केस में बुरी तरह फंसीं रिया चक्रवर्ती की जिंदगी अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. दरअसल रघु ने हाल ही में अपने बेटे रिदम का बर्थडे सेलिब्रेट किया था और रिया इसी जश्न में शरीक होने पहुंची थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रिया की वापसी को लेकर हाल ही में निर्देशक रूमी जाफरी ने टिप्पणी की थी. रूमी ने कहा कि रिया साल 2021 में बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं.
रिया चक्रवर्ती बीते दिनों मुंबई में अपने भाई के साथ अपना नया घर तलाशती नजर आई थीं. फोटोग्राफर्स द्वारा उनकी तस्वीरें लिए जाने पर उन्होंने निवेदन किया था कि उन्हें फॉलो नहीं किया जाए.
रिया चक्रवर्ती बीते दिनों मुंबई में अपने भाई के साथ अपना नया घर तलाशती नजर आई थीं. फोटोग्राफर्स द्वारा उनकी तस्वीरें लिए जाने पर उन्होंने निवेदन किया था कि उन्हें फॉलो नहीं किया जाए.
बात जब और आगे बढ़ी तो ये मामला एक डेथ केस से पैसों की धांधली और ड्रग्स की स्मगलिंग तक जा पहुंचा. जहां तक बात सुशांत डेथ केस की है तो इस मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है.
[Image Source: Instagram]