Advertisement

बॉलीवुड

थिएटर में काम मिलने के बाद भी वॉचमैन की नौकरी करता था ये एक्टर, आज है पॉपुलर नाम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • 1/9

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है. एक्टर ने अपने करियर में ऐसे पावरफुल रोल्स प्ले किए हैं कि वे दर्शकों के चहेते बन गए हैं. उनकी मूवीज में आप पाएंगे कि एक्टर को जैसा भी रोल करने को दिया जाता है वो उसके इतनी शिद्दत और लगन के साथ करते हैं कि उसे अपना बना लेते हैं.

  • 2/9

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने करियर में आज अगर कामियाबी देख रहे हैं तो इसके पीछे उनके स्ट्रगल की भी लंबी दास्तान है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. शानदार एक्टिंग और टैलेंट होने के बाद भी लुक्स की वजह से उन्हें शुरुआत में वो रिकगनिशन नहीं मिल पाई जिसके वे हकदार थे. आज एक्टर अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

  • 3/9

नवाज यूं तो छोटे छोटे रोल्स प्ले करते रहे और थिएटर के साथ जुड़े रहे. शूल, मुन्नाभाई एमबीबीएस, सरफरोश समेत कई फिल्मों में वे बेहद छोटे रोल्स में नजर आए और गायब हो गए. मगर आज एक्टर की फैन फॉलोइंग ऐसी है कि उसी छोटे-छोटे उनके रोल्स को फैंस ढूंढ़-ढूंढ़ कर देखते हैं और खुश होते हैं. 
 

Advertisement
  • 4/9

करियर की शुरुआत में जब बड़े प्रोजेक्ट्स और रोल्स नहीं मिल रहे थे तो नवाज थिएटर में तो काम करते ही थे. मगर रोजी-रोटी चलाने के लिए वे वॉचमैन की नौकरी भी करते थे. एक एक्टर होने के साथ-साथ नवाज एक वाचमैन भी थे. 

  • 5/9

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब तक बाईपास, ब्लैक फ्राइडे, फिराक, न्यू यॉर्क, देव डी, कहानी, गैंग्स ऑफ वासेपुर, पान सिंह तोमर, तलाश, आत्मा, बॉम्बे टाकीज, मानसून शूटआउट, द लंचबॉक्स, बाबूमोशाई बंदूकबाज, फोटोग्राफ, रात अकेली है और सीरियस मैन जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 
 

  • 6/9

बायोपिक फिल्मों से भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी का गहरा नाता रहा है. वे मांझी द माउंटेन मैन, ठाकरे, साअदत हासन मंटो और रमन राघव 2.0 जैसी बायोपिक मूवीज का हिस्सा रहे हैं और अपने अभिनय से एक अलग ही पहचान बनाई है.

Advertisement
  • 7/9

एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 19 मई, 1974 को मुजफ्फनगर के एक गांव Budhana में हुआ था. एक्टर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. नवाज अपने एक्टिंग करियर में नसीरुद्दीन शाह, कमल हासन, दलीप कुमार और आशीश विद्यार्थी जैसे एक्टर को इंस्पिरेशन मानते हैं. 
 

  • 8/9


उन्होंने आलिया सिद्दीकी से शादी की है. दोनों की पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी रही है. दोनों के बीच पहले तलाक की खबरें भी सामने आई थीं मगर अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक होता नजर आ रहा है. 

  • 9/9


फोटो क्रेडिट- @nawazuddin._siddiqui

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement