Advertisement

बॉलीवुड

'शोले के सांभा' की बेटी हैं 'Skater Girl' की डायरेक्टर, ऐसा है करियर

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • 1/8

शोले फिल्म में सांभा के किरदार से मशहूर एक्टर मैक मोहन को गुजरे एक दशक बीत चुका है. लेक‍िन फ‍िल्म इंडस्ट्री में अब उनकी विरासत को उनकी बेट‍ियां मंजरी माक‍िजानी और विनती आगे बढ़ा रही है. मंजरी के निर्देशन में बनी इंड‍ियन-अमेर‍िकन नेटफ्ल‍िक्स मूवी स्केटर गर्ल हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिट‍िक्स का अच्छा रिस्पॅन्स मिल रहा है. आइए जानें कौन है मंजरी जो फिल्म इंडस्ट्री में अपना खुद का नया मुकाम स्थाप‍ित कर रही हैं. 

  • 2/8

मंजरी एक राइटर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्हें अपनी शॉर्ट मूवीज द लास्ट मार्बल और द कॉर्नर टेबल के लिए खास तौर पर जाना जाता है. उन्होंने वेक अप सिड, सात खून माफ फिल्मों में अस‍िस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. 

  • 3/8

इसके अलावा मंजरी ने कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी अपना योगदान दिया है. इनमें लिली द विच- द जर्नी टू मंडोलन, गांधी ऑफ द मंथ में काम किया है. साथ ही हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर क्रिस्टोफर नोलन के की 'डंर्किक' और 'द डार्क नाईट राइजेस' के अलावा 'वंडर वुमन' और 'मिशन इम्पॉसिबल' जैसी फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम किया है. 

Advertisement
  • 4/8

मंजरी ने 24 मिनट की शॉर्ट फिल्म द कॉर्नर टेबल का निर्देशन किया था. इस फिल्म को दादा साहेब फाल्के फ‍िल्म फेस्ट‍िवल (2014) में बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया और टॉम आल्टर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. यह न्यूयॉर्क फिल्म फेस्ट‍िवल और कान्स का भी हिस्सा रही.  

  • 5/8

मंजरी एक्ट्रेस रवीना टंडन की कज‍िन हैं. मैकमोहन और रवीना की मां, भाई-बहन थे. या यूं कहें क‍ि मैक मोहन रवीना के मामा थे. सोशल मीड‍िया पर रवीना और मंजरी की फैमिली फोटोज भी देखी जा सकती हैं. मंजरी रवीना को दीदी कहती हैं. 

  • 6/8

स्केटर गर्ल में मंजरी ने एक बेहतरीन कहानी को परोसा है. फिल्म स्केट‍िंग का सपना देखती एक लड़की पर बनी है जिसे अपने घर-समाज की सोच के ख‍िलाफ अपनी अलग दिशा बनानी है. 

Advertisement
  • 7/8

फिल्म का निर्देशन मंजरी माक‍िजानी ने किया है, जबकि इसका प्रोडक्शन मंजरी ने अपनी बहन विनती माक‍िजानी और इमैनुएल पपास के साथ को-प्रोड्यूस किया है. फिल्म में स्केट‍िंग के जर‍िए विकास और नई सोच को लेकर काफी अच्छा संदेश दिया गया है.  

  • 8/8

फिल्म की कास्ट‍िंग की बात करें तो इसमें रेचल संच‍िता गुप्ता ने लीड रोल निभाया है. उनके अलावा जेसिका के किरदार में अमृत मघेरा भी अहम भूमिका में नजर आईं. वहीदा रहमान कैमियो अपीयरेंस में रही लेक‍िन उनकी मौजूदगी ने फिल्म में चार चांद लगाए. इनके अलावा फिल्म में श्रद्धा गायकवाड़, शफ‍िन पटेल, अंकित राव, स्वाती दास, अनुराग महेश आद‍ि ने भी बड़ी सरलता से कहानी को दिखाया है.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement