Advertisement

बॉलीवुड

14 किलो बढ़ा लिया वजन-दो साल बैठे खाली, ऐसे बना लूडो फेम रोहित सराफ का करियर

aajtak.in
  • 02 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • 1/8

साल 2020 ने बॉलीवुड को कई ऐसे नए सितारे दिए हैं जिनकी एक्टिंग स्किल्स देख फैन्स भी इंप्रेस रह गए. ऐसे ही एक एक्टर हैं रोहित सराफ जिन्होंने पिछले साल नेटफ्लिक्स की फिल्म लूडो और सीरीज मिसमैच में काम कर अलग ही मुकाम हासिल किया.

  • 2/8

एक तरफ लूडो में रोहित ने राहुल अवस्थी का फनी रोल प्ले किया तो वहीं दूसरी तरफ मिसमैच में उनकी प्राजक्ता कोली संग रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिल गई.

  • 3/8

अब रोहित सराफ एक जाना-माना नाम बन गए हैं. उन्हें अच्छे ऑफर भी मिल रहे हैं और कई तरह की फिल्में करने का मौका भी मिलता दिख रहा है. लेकिन एक्टर की जिंदगी इतनी आसान नहीं रही है.

Advertisement
  • 4/8

कम उम्र में अपने पिता को खो चुके रोहित सराफ के लिए बॉलीवुड में नाम कमाना आसान नहीं था. वे बताते हैं कि उन्हें जब अपनी पहली फिल्म करने का मौका मिला, तब उनके साथ धोखा हुआ.

  • 5/8

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में रोहित ने बताया है- मैंने जिस फिल्म में काम किया था, जब उसका पोस्ट प्रोडक्शन का टाइम आया, तब मेरा रोल ही काट दिया गया. दो साल मैं खाली बैठा रहा, मेरा 14 किलो वजन भी बढ़ गया.
 

  • 6/8

वहीं इस फिल्म से पहले रोहित को एक शो में भी काम करने का मौका मिला था. उस शो के लिए एक्टर ने स्कूल ही छोड़ दिया और मुंबई के लिए रवाना हो गए. लेकिन 6 महीने बाद वो शो भी बंद कर दिया गया.

Advertisement
  • 7/8

ऐसे में रोहित सराफ को वो सफलता लंबे समय तक नहीं मिली जिसकी वे चाहत रखते थे. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत करते रहे, इसका फायदा ये रहा कि उन्हें फिल्म डियर जिंदगी में काम करने का मौका मिल गया.

  • 8/8

इसके बाद तो रोहित के करियर ने बेहतरीन रफ्तार पकड़ ली और वे रानी संग हिचकी में भी नजर आ गए और उन्होंने प्रियंका की फिल्म द स्काई इज पिंक में भी काम कर लिया.
 

Photo Credit- Rohit Saraf Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement