Advertisement

बॉलीवुड

सुर्ख लाल साड़ी, माथे में सिंदूर लगाकर सुनीता ने ल‍िए मां से आशीर्वाद, की पूजा-अर्चना

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST
  • 1/7

90s के सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो अपनी हर बात जिस अंदाज से सामने रखती हैं, वो हर किसी को हैरान करता है.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

  • 2/7

लेकिन बेबाक होने के साथ वो बहुत धार्मिक भी हैं. उन्हें कई बार मंदिर में जाते हुए भी देखा गया है. सुनीता अक्सर भगवान की भक्ति में लीन रहती हैं. कुछ समय पहले जब उनके घर गणपति बाप्पा आए थे, तब भी वो उनकी भक्ति में लीन दिखी थीं.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

  • 3/7

इन दिनों पूरे देश में नवरात्री का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में सुनीता भी इस पवित्र त्योहार को बड़ी भक्ति के साथ मना रही हैं. वो माता रानी के दर्शन करने भी पहुंची हैं. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

Advertisement
  • 4/7

सुनीता ने आज चतुर्थी के मौके पर माता के दर्शन किए और उनकी पूजा भी की. इस दौरान उन्होंने लाल साड़ी पहनी थी और उसके साथ मैचिंग श्रृंगार किया था. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

 

  • 5/7

सुनीता लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने इस लुक में कई फोटोज भी शेयर किए जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया. साथ ही उन्होंने सुनीता की भक्ति को भी खूब सराहा.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

  • 6/7

सुनीता कितनी स्पिरिचुअल हैं, ये चीज वो अपने सोशल मीडिया के जरिए कई बार दिखा भी चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर व्लॉगिंग भी शुरू की है. सुनीता अपने व्लॉग्स में फैंस को देशभर के मंदिरों के दर्शन कराती हैं.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

Advertisement
  • 7/7

सुनीता ने अपना पहला यूट्यूब वीडियो भी माता महाकाली का आशीर्वाद से शुरू किया था. जिसमें वो चंडीगढ़ गई थीं. वहां सुनीता ने बताया था कि उन्होंने गोविंदा के लिए मन्नत रखी थी.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement