90s के सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो अपनी हर बात जिस अंदाज से सामने रखती हैं, वो हर किसी को हैरान करता है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
लेकिन बेबाक होने के साथ वो बहुत धार्मिक भी हैं. उन्हें कई बार मंदिर में जाते हुए भी देखा गया है. सुनीता अक्सर भगवान की भक्ति में लीन रहती हैं. कुछ समय पहले जब उनके घर गणपति बाप्पा आए थे, तब भी वो उनकी भक्ति में लीन दिखी थीं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
इन दिनों पूरे देश में नवरात्री का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में सुनीता भी इस पवित्र त्योहार को बड़ी भक्ति के साथ मना रही हैं. वो माता रानी के दर्शन करने भी पहुंची हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने आज चतुर्थी के मौके पर माता के दर्शन किए और उनकी पूजा भी की. इस दौरान उन्होंने लाल साड़ी पहनी थी और उसके साथ मैचिंग श्रृंगार किया था.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने इस लुक में कई फोटोज भी शेयर किए जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया. साथ ही उन्होंने सुनीता की भक्ति को भी खूब सराहा.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता कितनी स्पिरिचुअल हैं, ये चीज वो अपने सोशल मीडिया के जरिए कई बार दिखा भी चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर व्लॉगिंग भी शुरू की है. सुनीता अपने व्लॉग्स में फैंस को देशभर के मंदिरों के दर्शन कराती हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने अपना पहला यूट्यूब वीडियो भी माता महाकाली का आशीर्वाद से शुरू किया था. जिसमें वो चंडीगढ़ गई थीं. वहां सुनीता ने बताया था कि उन्होंने गोविंदा के लिए मन्नत रखी थी.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja