एक्टर गोविंदा का कहना है कि वह अब पहले जैसे पवित्र नहीं रहे हैं. गोविंदा का कहना है कि इंडस्ट्री में उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है, जिससे वह साइडलाइन हो जाएं या उन्हें अच्छे रोल्स ना मिले और फिल्में रिलीज ना हो पाएं. इन बातों को देखते हुए गोविंदा अब लोगों के प्रति भ्रष्ट और कड़वे हो गए हैं.
एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए गोविंदा ने कहा कि वह अब बिजनेस वाले इंसान जैसे हो गए हैं और भावुक होकर किसी भी समस्या को नहीं सुलझाते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में गोविंदा से पूछा गया कि क्या वह इन दिनों अपनी स्पीरिचुअल साइड को अपना रहे हैं? इसपर उन्होंने कहा कि नहीं इसका उल्टा हो रहा है.
गोविंदा ने कहा, ''मैं अब और भ्रष्ट और कड़वा बन गया हूं. इन दिनों में पार्टी करता हूं, शराब पीता हूं और स्मोक करता हूं. पुराना गोविंदा बहुत पवित्र था. पहले मेरा इमोशनल नेचर मेरे काम के बीच में आता था, लेकिन अब मैं इमोशनल नहीं होता. मैं अब चीजों को प्रोफेशनल और बिजनेस के तरीके से हैंडल करता हूं.''
गोविंदा ने कहा कि उनके खिलाफ इंडस्ट्री के लोग षड्यंत्र रच रहे हैं और अफवाहों के साथ उनकी इमेज को खराब किया जा रहा है. ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या वे दिनों ऑफर्स को ना बोल रहे हैं. इसपर गोविंदा ने कहा, ''ये नई अफवाह है जो आजकल फैल रही है.''
उन्होंने कहा, ''वो लोग असल में मुझे ऐसी फिल्में देकर मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, जो मुझे पसंद ना आएं- जैसे सेक्स और हिंसा वाली फिल्में. अगर आपको ऐसी फिल्म बनानी है जिसमें बहुत सारा सेक्स हो तो पोर्न फिल्में क्यों नहीं बना लेते''
गोविंदा आगे बोले, ''मुझे ये भी पता है कि एक ऑफिस में बातचीत चल रही है कि गोविंदा को 15 सीन्स और दो गाने दिए जाएं, बाद में उसे भगवान दादा बना दिया जाए और सिर्फ गानों में काम करवाया जाए. उसके बाद उसे जूनियर आर्टिस्ट बना दिया जाए.''
उन्होंने कहा, ''लेकिन मैंने उन्हें इसमें सफल नहीं होने दिया. मैंने बैंड बजा दी. मैं हीरो के रूप में वापस आया और फिल्म प्रोड्यूस की. हालांकि वो अलग ही बात है कि मेरी फिल्म को कोई प्लेटफार्म नहीं मिला.'' बता दें कि गोविंदा लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे हैं. वह 90s के सुपरस्टार हुआ करते थे.
हाल ही में गोविंदा ने अपने भांजे के बारे में भी बात की थी. गोविंदा ने कहा था कि कृष्णा अभिषेक अच्छे लड़के हैं, जिन्हें कोई गलत रास्ता दिखा रहा है. गोविंदा ने ये भी कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि कहीं उन्हें कृष्णा के करियर को सपोर्ट करने की सजा तो नहीं मिल रही. क्योंकि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहुत सी बार ऐसा ही होता है.