Advertisement

बॉलीवुड

सुशांत की 'धोनी' से आमिर की 'दंगल' तक, 2016 में रिलीज हुई थीं ये बढ़िया फिल्में, कहां देख सकते हैं?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST
  • 1/11

इंस्टाग्राम का '2026 is the new 2016' ट्रेंड आपको अपनी पुरानी फोटोज को देखने और यादों में जीने पर मजबूर कर रहा है. ऐसे में क्यों न बॉलीवुड की उन यादगार फिल्मों को भी याद किया जाए, जिन्होंने एक दशक पहले सिनेमा में खास पहचान बनाई थी? 2016 हिंदी सिनेमा के लिए एक बेहतरीन साल था, जब इमोशनल ड्रामा से लेकर स्पोर्ट्स बायोपिक तक हर तरह की कहानियां सामने देखने को मिलीं. अच्छी बात यह है कि इनमें से कई फिल्में आज भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से देखी जा सकती हैं. आइए नजर डालते हैं 2016 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों और उनकी कमाई पर. साथ ही बता रहे हैं कि आप इन्हें आज कहां देख सकते हैं.
 

  • 2/11

सलमान खान की 'सुल्तान'

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'सुल्तान' एक हरियाणा के पहलवान की कहानी है. इसमें सलमान खान ने सुल्तान का किरदार निभाया था, जो उतार-चढ़ाव, पर्सनल लॉस और प्रोफेशनल लाइफ में संघर्षों से गुजरते हुए वापसी करता है. सलमान के साथ अनुष्का शर्मा फिल्म में पहलवान आरफा की भूमिका में नजर आई थीं. अनुष्का का किरदार इमोशनल और प्रोफेशनल दोनों तरह से सुल्तान को चुनौती देता है. यह फिल्म रोमांस, स्पोर्ट्स ड्रामा और मास अपील का बेहतरीन मिश्रण थी. Sacnilk के मुताबिक इसने दुनियाभर में 627 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

  • 3/11

सुशांत सिंह राजपूत की 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी'

यह बायोपिक फिल्म रांची के एक टिकट कलेक्टर से लेकर भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान बनने तक महेंद्र सिंह धोनी के सफर को दिखाती है. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी के किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाया था. Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर में 215 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इसे आप अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Advertisement
  • 4/11

आमिर खान की 'दंगल'

महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबीता फोगाट पर आधारित फिल्म 'दंगल' ने देश ही नहीं बल्कि विदेशी ऑडियंस का दिल भी जीता था. आमिर खान की ये प्रेरणादायक स्पोर्ट्स बायोपिक न सिर्फ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी, बल्कि भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में भी शामिल हुई. Sacnilk के अनुसार, 'दंगल' ने दुनियाभर में लगभग 2070 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दमदार कहानी, इमोशनल गहराई और बढ़िया गानों के साथ 'दंगल' आज भी देखने लायक फिल्म है. इसे आप प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

  • 5/11

शाहरुख खान की 'फैन'

इस फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया था. वो एक सुपरस्टार और उसके सनकी फैन बने थे. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर शोहरत और पहचान के अंधेरे पहलुओं को दिखाती है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने 182 करोड़ रुपये की कमाई की थी. आप इसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और एपल टीवी पर देख सकते हैं.

  • 6/11

अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट'

1990 में इराक द्वारा कुवैत पर किए गए हमले की कहानी पर बनी 'एयरलिफ्ट' इतिहास के सबसे बड़े नागरिक बचाव अभियान को दर्शाती है. अक्षय कुमार ने रंजीत कटियाल का किरदार इसमें निभाया था, जबकि निमरत कौर उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आईं. फिल्म को यथार्थवादी अंदाज, बिना अति-देशभक्ति के देशप्रेम और मजबूत कहानी के लिए सराहा गया. Sacnilk के मुताबिक, इसने 228 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये जियो हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

Advertisement
  • 7/11

रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की 'ऐ दिल है मुश्किल'

करण जौहर के निर्देशन में बनी ये मॉडर्न लव स्टोरी अधूरे प्यार, दिल टूटने और इमोशनल निर्भरता जैसे विषयों को छूती है. रणबीर कपूर ने इसमें म्यूजिशियन अयान का किरदार निभाया था, जबकि अनुष्का शर्मा ने आत्मनिर्भर लड़की अलीजेह की भूमिका निभाई. ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक दुखभरे अतीत वाली कवयित्री का रोल निभाया और शाहरुख खान ने इसमें एक यादगार कैमियो किया था. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 240 करोड़ रुपये की कमाई की थी. आप इसे नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

  • 8/11

अजय देवगन की 'शिवाय'

अजय देवगन के निर्देशन में बनी 'शिवाय' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर करण जौहर 'ऐ दिल है मुश्किल' से हुई थी. ये दोनों फिल्में काजोल और करण जौहर की दोस्ती में खलल की वजह बनी थी. अजय ने 'शिवाय' में एक पर्वतारोही पिता की भूमिका निभाई थी, जो अपनी अगवा की गई बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. दमदार एक्शन और शानदार लोकेशन्स इस फिल्म की खासियत रहीं. Sacnilk के अनुसार, इसने 147 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसे आप स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

  • 9/11

आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'कपूर एंड संस'

यह सेंसीटिव पारिवारिक ड्रामा भाई-बहनों के रिश्तों, दबे हुए गिले-शिकवे और पीढ़ियों के टकराव को दिखाती है. इसमें ऋषि कपूर ने दादा का किरदार निभाया था, जिसे बेहद सराहा गया. पिक्चर में रत्ना पाठक शाह, रजत कपूर, फवाद खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट जैसे बढ़िया कलाकार भी थे. Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने 143 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इसे आज नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

Advertisement
  • 10/11

अक्षय कुमार की 'रुस्तम'

कुख्यात नानावटी केस से प्रेरित यह कोर्टरूम थ्रिलर एक नौसेना अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर उसकी पत्नी के प्रेमी की हत्या का आरोप लगता है. अक्षय कुमार के बढ़िया अभिनय के साथ इलियाना डीक्रूज और ईशा गुप्ता अहम भूमिकाओं में थीं. इस फिल्म के लिए अक्षय को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. Sacnilk के अनुसार, पिक्चर ने 216 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसे जी5, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

  • 11/11

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की 'हाउसफुल 3'

पूरी तरह से स्लैपस्टिक कॉमेडी यह फिल्म तीन पुरुषों की कहानी है, जो एक सख्त अरबपति की बेटियों से शादी करने के लिए खुद को विकलांग बताते हैं. फिल्म ने विजुअल गैग्स और ओवर-द-टॉप कॉमेडी के दम पर दर्शकों का मनोरंजन किया. Sacnilk के अनुसार, इसने 185 करोड़ रुपये की कमाई की थी. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

Photos: IMDb

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement