पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लंदन में शादी की छठी सालगिरह का जश्न धूमधाम से मनाया. इस खास दिन को कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स संग सेलिब्रेट किया.
अनुष्का शर्मा ने पति कोहली को सालगिरह की मुबारकबाद देते हुए रोमांटिक फोटो शेयर की है. तस्वीर में दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे हैं. विराट ब्लैक शर्ट में हैंडसम हंक लगे. वहीं अनुष्का ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में स्टनिंग नजर आईं.
वायरल फोटो में अनुष्का और विराट कैमरा को स्माइल देते हुए पोज दे रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस ने मेड फॉर ईच अदर बताया है. उनकी दमदार केमिस्ट्री दिखी है.
सेलिब्रेशन की फोटोज के साथ अनुष्का ने लेट एनिवर्सरी पोस्ट करने की वजह भी बताई है. वो लिखती हैं- ये दिन दोस्तों और परिवारों के प्यार से भरा रहा.
अनुष्का के मुताबिक, करीबियों संग सेलिब्रेशन की वजह से वो इंस्टा पर पोस्ट करने में लेट हो गईं. एक्ट्रेस ने दुआ मांगी उनका और विराट का प्यार अनंतकाल तक बना रहे.
विराट ने भी पत्नी संग खूबसूरत फोटो शेयर की है. तस्वीर में अनुष्का ने पति को गले से लगाया हुआ है. दोनों को यूं एक-दूसरे के साथ खुश देखकर फैंस गदगद हैं.
सेलेब्स ने कपल को सोशल मीडिया पर सालगिरह की बधाई दी है. उनकी जोड़ी को सुपरहिट, पावरफुल, आइडल कपल जैसे टैग मिल रहे हैं.
अनुष्का ने एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की और भी फोटोज शेयर की हैं. दोनों ने जमकर मस्ती की. कपल ने चॉकलेट केक काटा, ढेर सारी फोटोज क्लिक कराईं.
अनुष्का और विराट की शादी इटली के टक्सनी में हुई थी. इस शादी से उनकी एक बेटी वामिका है. अब एक्ट्रेस के सेकंड टाइम प्रेग्नेंट होने की अटकलें हैं.