थिएटर्स में इन दिनों आदित्य धर की 'धुरंधर' का ही जलवा है. फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार भी शामिल हैं.
Photo: Instagram @adityadharfilms
अक्षय ने बुधवार के दिन, 10 दिसंबर को 'धुरंधर' देखने के बाद, X पर रिव्यू लिखा. उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें धुरंधर बेहद पसंद आई. साथ ही आदित्य धर का हार्ड-हिटिंग डायरेक्शन स्टाइल भी अच्छा लगा, जिसके दम पर उन्होंने फिल्म की कहानी बयां की. अक्षय ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ऑडियंस भी इस फिल्म को उतना प्यार दे रही है, जिसकी वो हकदार है.
Photo: IMDb
अक्षय कुमार का ट्वीट कई लोगों को पसंद आया, जिसके बाद वो देखते ही देखते वायरल हो गया. उनके ट्वीट के कमेंट सेक्शन में मीम्स की बरसात हुई, जिसमें यूजर्स अक्षय को क्रेडिट देते नजर आए.
Photo: Instagram @akshaykumar
यूजर्स अक्षय कुमार को अक्षय खन्ना का टैलेंट परखने के लिए क्रेडिट दे रहे हैं, जिसे उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म 'तीस मार खान' में नोटिस किया था. अब ऐसा क्यों हो रहा है, इसके बारे में समझते हैं.
Photo: X @MeKehtiHu_
दरअसल, फिल्म 'तीस मार खान' में अक्षय कुमार का किरदार एक नकली डायरेक्टर का होता है, जो ऑस्कर चाहने वाले स्टार आतिश कपूर यानी अक्षय खन्ना को लेकर एक नकली फिल्म बनाता है. इस सीन में अक्षय कुमार, अक्षय खन्ना में एक ऑस्कर विनिंग एक्टर की झलक देखते हैं, जिसे सुनकर वो झूम उठते हैं. इस सीन के कई सारे मीम्स अब 'धुरंधर' की रिलीज के बाद वायरल है.
Photo: X @vipul2777
गौरतलब है कि 'धुरंधर' के बाद अक्षय खन्ना की परफॉरमेंस की जमकर तारीफ हो रही है. ऐसे में लोग अक्षय कुमार को क्रेडिट दे रहे हैं, जिसका जवाब खुद अक्षय ने भी दिया. एक यूजर के अक्षय को कमेंट किया कि धन्यवाद डायरेक्टर साहब, इस देश को इतना शानदार एक्टर देने के लिए. इसपर अक्षय ने अपने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'कभी घमंड नहीं किया भाई, कभी घमंड नहीं किया.'
Photo: Screengrab
अक्षय खन्ना की 'धुरंधर' में दमदार परफॉरमेंस के बाद एक बार फिर फिल्म 'तीस मार खान' ट्रेंड करने लगी है. मालूम हो कि जब ये फिल्म रिलीज हुई थी, तब इसे उतना प्यार और पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी, जितनी आज मिल रही है. खुद डायरेक्टर फराह खान भी इस फिल्म को मिलने वाले प्यार से हैरान हैं और सोशल मीडिया पर बन रहे अपनी फिल्म के एडिट्स पर रिएक्ट कर रही हैं.
Photo: X @CinephileScribe
अब अपनी फिल्म 'तीस मार खान' को मिल रहे इतने प्यार के बाद क्या फराह खान इसका दूसरा पार्ट अनाउंस करेंगी? ये देखना दिलचस्प रहेगा, क्योंकि फैंस को तो इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है.
Photo: Instagram @farahkhankunder