Advertisement

बॉलीवुड

गर्लफ्रेंड से मंदिर में शादी करेंगे आदित्य नारायण, इस दिन होगा विवाह

aajtak.in
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST
  • 1/7

सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग जल्द ही ब्याह रचाने जा रहे हैं. कोरोना के इस काल में कई सेलेब्स ने शादी की है और अब आदित्य ने भी श्वेता संग सात फेरे लेने का फैसला कर लिया है. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने अपनी शादी की तारिख बताई है. 
 

  • 2/7

आदित्य ने कहा, 'हम 1 दिसम्बर को शादी कर रहे हैं. कोरोना की वजह से हमने सिर्फ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाया है. वैसे में महाराष्ट्र में एक शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते.' हालांकि आदित्य एक बड़ा रिसेप्शन देने के बारे में सोच रहे हैं. उनका कहना है कि जब सब ठीक हो जाएगा तब वह कुछ बड़ा सेलिब्रेशन करेंगे. उन्होंने कहा, 'लेकिन अभी के लिए हम एक मंदिर में शादी करेंगे, जहां सिर्फ परिवार होगा.' 
 

  • 3/7

आदित्य ने श्वेता संग अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए उनके बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'जब हम मिले तो हम दोनों को विक्रम भट्ट ने फिल्म शापित के लिए साइन किया था. जब से हम मिले है. हमारे रिश्ते में बहुत से लो पॉइंट्स भी आए हैं. लेकिन वो नॉर्मल भी है.'
 

Advertisement
  • 4/7

आदित्य का कहना है कि श्वेता उन्हें शांत स्वाभाव देती हैं. वो कहते हैं, 'वो एक जेन मोंक हैं, जिन्हें मुश्किलों से कोई डर नहीं लगता और फर्क नहीं पड़ता. मुझे उनकी ये खासियत पसंद है. मेरे अन्दर उनके जैसा संतुलन नहीं है.'
 

  • 5/7

इसके अलावा आदित्य नारायण ने अपने बैंक अकाउंट के खली होनी की अफवाह के बारे में भी बात की. उन्होंने मजाक में कहा, 'मैं आपको अपने बैंक की डिटेल्स भेज देता हूं. ये छोटी सी मदद बहुत दूर जाएगी. लेकिन सही में मैं बस एक पत्रकार को ये बताने की कोशिश कर रहा था कि लॉकडाउन सभी के लिए मुश्किल रहा है. हम आमतौर पर भी काफी स्ट्रगल करते हैं. लेकिन लोगों को लगता है कि आप सफल हो गए तो आपका जीवन आसान हो जाता है. ऐसा नहीं है.'
 

  • 6/7

आदित्य सेलेब्रिटीज की जिंदगी को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने के लिए सोशल मीडिया को दोषी मानते हैं. उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया इस मामले में आपकी कोई मदद नहीं करता. सब आपकी सफल साइड देखना चाहते हैं. मैं ऐसा नहीं हूं. जो लोग मेरे फैन हैं मैं चाहता हूं कि वो जाने कि मैं उनके ही जैसा ही हूं. मेरे खुद के स्ट्रगल हैं, जिनका सामना मैं रोज करता हूं.'
 

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि आदित्य और श्वेता अग्रवाल की मुलाकात 10 साल पहले फिल्म शापित के सेट्स पर हुई थी. इसके बाद दोनों को प्यार हुआ. अपने रिश्ते के बारे में आदित्य ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हर रिश्ते की तरह हम दोनों ने पिछले 10 सालों में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. शादी हमारे बीच में बस एक फॉर्मेलिटी मात्र है. मेरे माता-पिता को श्वेता के बारे में पता है और वो दोनों उसे पसंद भी करते हैं. मैं खुश हूं कि मुझे उनमें अपनी जिंदगी का साथी मिल गया है.' 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement