होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. कई सारे सेलेब्स ने पहले से ही साल 2020 में अपनी मैरिज प्लान कर ली थी. इनमें से अधिकतर ने कोरोना काल में भी अपने निर्णय पर अमल करने की ठानी और शादी कर ली. काजल अग्रवाल और नेहा कक्कड़ के बाद अब आदित्य नारायण भी शादी करने जा रहे हैं. हाल ही में उनकी तिलक सेरेमनी भी हुई.
शादी से पहले आदित्य और श्वेता की तिलक सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
देखें वीडियो-
अपने तिलक वाले दिन आदित्य नारायण, डार्क ब्लू कलर के कुर्ते में नजर आए. वहीं श्वेता की बात करें तो वे ऑरेंज कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दीं. आदित्य के फैन क्लब पर कई सारी फोटोज वायरल हो रही हैं.
श्वेता और आदित्य बेहद खुश नजर आ रहे हैं. दोनों की शानदार बॉन्डिंग तस्वीरों में देखी जा सकती है. कपल को इस खास मौके पर माता-पिता का आशीर्वाद भी मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें उदित नारायण कपल को अपनी ब्लेसिंग्स देते नजर आ रहे हैं. उनके साथ वाइफ दीपा नायारण भी नजर आ रही हैं.
बता दें कि आदित्य और श्वेता की शादी 1 दिसंबर, 2020 को रखी गई है. शादी में उदित नारायण ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महानायक अमिताभ बच्चन को भी निमंत्रण भेजा है. उन्होंने इस बात की पुष्टि भी कर दी है.
बता दें कि श्वेता और आदित्य एक दूसरे को 10 सालों से जानते हैं. इससे पहले आदित्य नारायण ने अपनी और श्वेता की एक फोटो शेयर करते हुए ये खुशखबरी फैन्स संग साझा की थी. उन्होंने कहा था कि- हम शादी कर रहे हैं. मैं दुनिया का सबसे खुशनसीब लड़का हूं, कि श्वेता मुझे मिली और हम फाइनली दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम