बॉलीवुड सेलेब्स में सबसे लंबा कौन है, इस बात पर अक्सर यूजर्स स्टार्स का नाम लेते हुए भिड़ जाते हैं. कोई अमिताभ बच्चन को मेल एक्टर्स में सबसे लंबा बताते हैं तो कोई दीपिका पादुकोण को सबसे लंबी फीमेल एक्टर. यूं तो स्टार्स कभी अपनी हाइट का खुलासा नहीं करते पर अब अभिषेक बच्चन को ये राज खोलना ही पड़ गया.
दरअसल, एक ट्वविटर यूजर ने Mc duggal st..NYC रेस्टोरेंट में हाइट के हिसाब से लगे बॉलीवुड स्टार्स के पोस्टर्स को ट्वीट किया. इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन को 6 फीट की कैटेगरी में सबसे ऊपर रखा गया था. उनके बाद दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, आमिर खान और माधुरी दीक्षित का नाम था.
इसपर यूजर ने लिखा- Mc duggal st..NYC में बॉलीवुड रेस्टोरेंट...मैंने वहां के ओनर को बताया कि @juniorbachchan यानी अभिषेक बच्चन 6.1 फीट लंबे हैं. तो उन्होंने ( रेस्टोरेंट के मालिक) ने कहा कि अगली बार जब वे इसे बदलेंगे तो अभिषेक का नाम सबसे ऊपर होगा.
यूजर ने अपने ट्वीट में अभिषेक की हाइट 6.1 फीट बताई थी, जिसपर अभिषेक बच्चन का जवाब आया. अभिषेक ने स्माइलिंग इमोजी के साथ लिखा 'दरअसल मेरी हाइट 6.3 फीट है'.
अभिषेक के इस रिप्लाई के बाद कई फैंस के कमेंट आए. एक यूजर ने लिखा- आप सबसे लंबे हैं...आप जहां से खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है. एक अन्य यूजर ने लिखा- द्रोण शूट के समय मुझे एक क्रू मेंबर ने बताया था कि अभिषेक 6.3 फीट के हैं.
कुछ लोगों ने ऐश्वर्या राय की हाइट के बारे में भी चर्चा की है. रेस्टोरेंट में ऐश्वर्या की हाइट 5.5 फीट कैटेगरी में रखी गई है. इसपर एक यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या राय 5.7 फीट हैं ना कि 5.5 फीट.
मालूम हो बॉलीवुड में अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, आदित्य रॉय कपूर, अरुणोदय सिंह, राणा दग्गुबाती को लंबे एक्टर्स में गिना जाता है. वहीं दीपिका पादुकोण, कृति सेनन, सोनम कपूर, कटरीना कैफ, डायना पेंटी, लीसा हेडन, सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी को लंबी एक्ट्रेसेज बताया जाता है.
अभिषेक ने पिछले कुछ समय में अपने करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस से लोगों को सरप्राइज कर दिया है. अमेजन प्राइम के सीरीज ब्रीद में अभिषेक की एक्टिंग ने जबरदस्त अटेंशन ली थी. इसके बाद लूडो, बिग बुल में उनके अभिनय के लोग कायल हो गए.
अभिषेक के पास इस वक्त बॉब बिस्वास और दसवीं जैसी फिल्में हैं. बॉब बिस्वास में उन्होंने एक इंश्योरेंस एजेंट का रोल प्ले किया है जो कि एक कॉन्ट्रैक्ट किलर भी है. यह फिल्म 2012 में रिलीज कहानी का स्पिन ऑफ है.
इससे पहले अभिषेक बच्चन ने कुकी गुलाटी की फिल्म बिग बुल में काम किया था. हर्षद मेहता के स्कैम पर बिनी यह फिल्म चल नहीं पाई पर अभिषेक की एक्टिंग ने सराहना बटोरी थी.
Photos: @abhishekbachchan/Social Media