अमेठी और रायबरेली में नामांकन दाखिल करने के लिए अब एक दिन का समय बचा है और कांग्रेस के टिकट पर सस्पेंस है. सोनिया गांधी के पूर्व संसदीय क्षेत्र प्रतिनिधि नामांकन की तैयारियों के सिलसिले में अमेठी पहुंचे हैं तो वहीं दिल्ली में भी हलचलें तेज हो गई हैं. जयराम रमेश ने कांग्रेस के टिकट पर सस्पेंस के बीच बड़े संकेत दिए हैं. जयराम रमेश ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि आज कोई घोषणा हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि औपचारिक रूप से आज शाम तक इसकी घोषणा हो जाएगी.
जयराम रमेश ने उम्मीदवारों को लेकर भी इशारों-इशारों में बता दिया. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ें. वहीं, अमेठी पहुंचे सोनिया गांधी के पूर्व प्रतिनिधि केएल शर्मा ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं और जल्द ही इसे लेकर घोषणा हो जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी नेतृत्व की ओर से ऐलान किए जाने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. हमने अपना काम कर दिया है. पिछले तीन दिन से यहां हूं. केएल शर्मा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी पहले ही वायनाड से नॉमिनेशन कर चुके हैं, ऐसे में नॉमिनेशन फॉर्म को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. कार्यकर्ताओं और हमारी भावनाएं भी यही हैं, तैयारियां पूरी हैं.
रायबरेली को लेकर भी सस्पेंस
रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर ली है लेकिन यह किसके लिए? इसे लेकर सस्पेंस है. रायबरेली में कांग्रेस ने नॉमिनेशन के अंतिम दिन 3 मई को रोड-शो के लिए पूरी तैयारी कर ली है. रायबरेली जिला इकाई की बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं को मेगा रोड-शो के लिए पूरी ताकत झोंकने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें: अमेठी पहुंचे सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा, राहुल के चुनाव लड़ने पर कही ये बात
रायबरेली में तैयारियां कुछ वैसी ही की जा रही हैं, जैसी सोनिया गांधी के नॉमिनेशन में होता रहा है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पहले की ही तरह एसओपी का पालन किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं से सुबह 10 बजे कांग्रेस कार्यालय पहुंचने के लिए कहा गया है. कांग्रेस कार्यालय से नॉमिनेशन स्थल तक रोड-शो के लिए पार्टी ने प्रशासन से अनुमति भी ले ली है.
यह भी पढ़ें: अमेठी-रायबरेली का सस्पेंस... प्रियंका गांधी नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव! राहुल गांधी पर अगले 24 घंटे में फैसला
सीईसी ने खड़गे को ऐलान के लिए किया अधिकृत
गौरतलब है कि अमेठी और रायबरेली गांधी परिवार का गढ़ हैं. रायबरेली सीट से 2019 में सोनिया गांधी जीतकर संसद पहुंची थीं वहीं अमेठी में राहुल गांधी हार गए थे. राहुल गांधी ने तब अमेठी के साथ ही वायनाड से भी चुनाव लड़ा था जहां से वह जीते थे. सोनिया गांधी अब राज्यसभा जा चुकी हैं और वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. ऐसे में रायबरेली और अमेठी सीट से इस बार कौन चुनाव लड़ेगा, इसे लेकर कयासों का दौर चलता रहा. राहुल और प्रियंका के इन सीटों से चुनाव मैदान में उतरने की अटकलों के बीच जयराम रमेश ने कहा था कि फैसले और इसके ऐलान के लिए सीईसी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत कर दिया है.
मौसमी सिंह / अभिषेक मिश्रा