बिहार चुनाव के पहले चरण की हॉट सीटों पर सबकी नजर है, जहां से तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बाहुबली अनंत सिंह जैसे दिग्गज मैदान में हैं. राघोपुर में तेजस्वी के लिए लड़ाई पारिवारिक हो गई है क्योंकि भाई तेज प्रताप ही उन्हें हराने के लिए प्रचार कर रहे हैं. वहीं अलीनगर से गायिका मैथिली ठाकुर पहली बार चुनावी किस्मत आजमा रही हैं.