बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रविवार को गोपालगंज पहुंचे. उनका जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में जोरदार स्वागत हुआ. ‘बहन सम्मान कार्यक्रम’ में शामिल होने पहुंचे तेजस्वी यादव को सैकड़ों महिलाओं ने राखी बांधी और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान तेजस्वी ने भावुक अंदाज में कहा, “आप सबका जो आशीर्वाद मिला है, हम इसके कर्जदार हैं. जब हमारी सरकार बनेगी, तो सूद सहित लौटाएंगे.”
17 महीने में 5 लाख रोजगार का दावा
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने अपनी पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार ने महज़ 17 महीनों में 5 लाख युवाओं को नौकरी दी थी. जातिगत जनगणना और आरक्षण में वृद्धि को उन्होंने अपनी ऐतिहासिक पहल बताया.
उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी पर केंद्र और राज्य सरकार को जमकर घेरा. तेजस्वी बोले, “महंगाई इतनी बढ़ गई है कि गरीब की थाली से दाल और सब्ज़ी तक गायब हो गई है. सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं.”
बेटियों के लिए ‘BETI’ योजना का ऐलान
तेजस्वी यादव ने महिलाओं को साधने के लिए एक नई योजना का एलान किया जिसे उन्होंने BETI योजना नाम दिया. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत:
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
B से Benefit
E से Education
T से Training
I से Income
इस योजना के तहत जन्म से लेकर शिक्षा, ट्रेनिंग और नौकरी तक बहनों को पूरा समर्थन देने की बात कही गई. तेजस्वी ने कटाक्ष करते हुए कहा, “हमारी बातें ये नकलची सरकार बाद में जरूर अपनाएगी, चाहे वो ‘माई बहन योजना’ के नाम पर ही क्यों न हो. लेकिन जनता का भला होगा, यही सबसे ज़रूरी है.”
वोटर लिस्ट से नाम कटने की आशंका
तेजस्वी यादव ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार “वोटर लिस्ट से नाम कटवाने की साजिश” रच रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना नाम वोटर लिस्ट में ज़रूर चेक कर लें. तेजस्वी बोले, “अगर नाम कट गया तो ये सरकार न राशन देगी, न पेंशन. ये संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है.”
मोदी और नीतीश पर हमला
अपने भाषण में तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा, “बिहार को कोई गुजरात से आकर नहीं चला सकता. बिहारी देश को बनाता है, और बिहार को भी आगे ले जाएगा.”
उन्होंने स्पष्ट किया कि “हम बिहार के लिए हैं, और बिहारियों के लिए काम करेंगे. बिहार को बाहरियों की नहीं, अपनों की ज़रूरत है.”
विकाश कुमार दुबे