पवन सिंह, खेसारी, रितेश पांडे और राधेश्याम रसिया... पॉलिटिकल मैदान में दिख सकते हैं ये भोजपुरी स्टार

बिहार चुनाव में इस बार भोजपुरी ग्लैमर का तड़का तगड़ा लग सकता है. पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव से लेकर पुराने सुपरस्टार राधेश्याम रसिया तक, करीब आधा दर्जन भोजपुरिया सितारे चुनावी राजनीति में किस्मत आजमाते नजर आ सकते हैं.

Advertisement
पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रितेश पांडे पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रितेश पांडे

बिकेश तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

बिहार चुनाव में अभी छह महीने बाकी हैं लेकिन चुनावी राजनीति में भोजपुरी ग्लैमर के तड़के को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. भोजपुरी सिनेमा जगत के पावर स्टार पवन सिंह, राधेश्याम रसिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं, रितेश पांडे और खेसारी लाल यादव भी राजनीतिक रूप से सक्रिय होते नजर आ रहे हैं तो वहीं चौथी बार विधानसभा पहुंचने के लिए विनय बिहारी का मैदान में उतरना भी तय माना जा रहा है. भोजपुरी के कौन-कौन से सितारे इस बार के बिहार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाते नजर आ सकते हैं? आइए नजर डालते हैं.

Advertisement

पवन सिंह

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह बीजेपी की बिहार प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रह चुके हैं. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में वह काराकाट सीट से बतौर निर्दलीय मैदान में उतरे थे. तब वह चुनाव हार गए थे. पवन सिंह ने अब बिहार विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाने का ऐलान कर दिया है. पवन सिंह इस बार भी निर्दलीय लड़ेंगे या किसी पार्टी से, इसे लेकर उन्होंने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. विधानसभा सीट कौन सी होगी, इसे लेकर भी अभी तस्वीर साफ नहीं है. हालांकि, चर्चा है कि पवन भोजपुर या काराकाट में से किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी इस बार चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है.

रितेश पांडे

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

भोजपुरी के एक और स्टार रितेश पांडे के भी चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा है. रितेश पांडे ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के कुछ ही महीने बाद भभुआ में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया था. रितेश ने तब जनता का पूरा समर्थन मिलने की उम्मीद जताते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लिए नेता या गायक नहीं, बेटा हूं. उन्होंने बिहार में शिक्षा के खराब स्तर की चर्चा करते हुए यह भी कहा था कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तो शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना लक्ष्य होगा. रितेश पांडे किस दल से चुनाव लड़ेंगे, यह अभी साफ नहीं है लेकिन कयास हैं कि वह बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं. 

Advertisement

खेसारी लाल यादव

भोजपुरी के एक और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है. खेसारी ने इसे लेकर अभी कोई ऐलान नहीं किया है. पिछले दिनों समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उनकी मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद सपा की ओर से ये कहा गया था कि खेसारी 2027 के चुनाव में पार्टी की मदद करेंगे. अब ये चर्चा भी जोरों पर है कि बिहार चुनाव में खेसारी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं और इसमें अखिलेश यादव उनकी मदद कर सकते हैं.

लोकसभा चुनाव में भोजपुरी सितारों को बिहार के चुनाव मैदान में उतारने से राजनीतिक पार्टियों का परहेज भी बहस का विषय बन गया था. तब आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा था कि लालू यादव ने हमेशा ही भोजपुरी कलाकारों को उचित सम्मान दिया है. मुझे यकीन है कि तेजस्वी यादव की अगुवाई में हमारी पार्टी भोजपुरी गायकों और अभिनेताओं को चुनाव में उतारने पर विचार करेगी. अब खेसारी लाल यादव की सक्रियता और सोशल मीडिया पोस्ट को चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है.

विनय बिहारी

बिहार चुनाव में भोजपुरी गायक और गीतकार विनय बिहारी का चुनाव मैदान में उतरना तय माना जा रहा है. विनय बिहारी बिहार की वर्तमान विधानसभा में भी विधायक हैं. वह 2020 के बिहार चुनाव में पश्चिमी चंपारण की लौरिया विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे. तीन बार के विधायक विनय बिहारी के चौथी बार विधानसभा पहुंचने के लिए चुनाव मैदान में उतरना लगभग तय माना जा रहा है. विनय बिहारी 2010 में पहली बार बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरे थे और विजयी रहे थे. वह बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने 2015 और 2020 का चुनाव कमल निशान पर लड़ा और जीता.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या कन्हैया कुमार ने हाईजैक किया तेजस्वी यादव का एजेंडा? बिहार में कांग्रेस की पदयात्रा का कैसा होगा असर

राधेश्याम रसिया

चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में जुटे भोजपुरी सितारों की लिस्ट में 1990 के दशक के सुपरस्टार राधेश्याम रसिया का नाम भी शामिल है. राधेश्याम रसिया 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पश्चिमी चंपारण सीट से उतरने की तैयारी में थे. हालांकि, तब किन्हीं कारणों से वह चुनाव नहीं लड़े थे और स्पष्ट कहा था कि 2025 का विधानसभा चुनाव हर हाल में लड़ूंगा. राधेश्याम रसिया ने अभी ये साफ नहीं किया है कि वे किस विधानसभा सीट से लड़ेंगे, किस पार्टी से लड़ेंगे. गौरतलब है कि राधेश्याम रसिया ने समता पार्टी भी जॉइन की थी जहां उन्हें सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का बिहार अध्यक्ष बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: बिहारः सीमांचल की पॉलिटिक्स में इस बार वक्फ बिल बदलेगा गणित? पिछली बार ओवैसी ने पहुंचाया था RJD को नुकसान

इस बार उतर सकते हैं कई और सितारे

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कई और भोजपुरी सितारे मैदान में किस्मत आजमाते नजर आ सकते हैं. गायक गुंजन सिंह ने लोकसभा चुनाव में नवादा सीट से बतौर निर्दलीय ताल ठोक दी थी. गुंजन के भी बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. चर्चा नेहा सिंह राठौर की भी है. कौन किस सीट से, किस पार्टी से चुनाव लड़ता है और किसके नाम की चर्चा महज कयास साबित होगी? ये देखने वाली बात होगी.

Advertisement
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement