Advertisement

Bihar Election Result 2025 Live: अमित शाह के घर सरकार गठन पर हुई मंथन, ललन सिंह और जेपी नड्डा ने की शिरकत

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 नवंबर 2025, 11:04 PM IST

Bihar Election Results 2025 Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए एक ऐतिहासिक जनादेश दर्ज किया है. NDA ने 243 सीटों वाली विधानसभा में 200 के आंकड़े को पार करते हुए विपक्ष के महागठबंधन को बुरी तरह परास्त कर दिया है.शुक्रवार को घोषित हुए अंतिम परिणामों के अनुसार, NDA ने दो-तिहाई बहुमत से अधिक सीटें हासिल की हैं, जबकि विपक्ष पूरी तरह बिखर गया.

बिहार में सरकार गठन को लेकर दिल्ली से पटना तक बैठकें चल रही हैं. (Photo- amitshah.co.in/)

Bihar Election 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए सत्ता में लौट आया है. 243 में से 202 सीटें जीतकर गठबंधन ने विपक्ष को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार एक बार फिर सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं. इस चुनाव में विपक्ष महागठबंधन अपने मजबूत गढ़ों में भी हार गया, यहां तक कि RJD का पारंपरिक सीटों पर भी प्रभाव फीका पड़ गया. बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

नीतीश कुमार की जेडीयू ने 85 सीटें, चिराग पासवान की LJP(RV) ने 19, HAM(S) ने 5 और RLM ने 4 सीटें जीतीं.वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के खाते में सिर्फ 34 सीटें आईं, जिसमें RJD को 25, कांग्रेस 6, CPI(ML) 2 और CPI(M) को सिर्फ 1 सीट मिली.AIMIM ने सीमांचल में फिर असर दिखाते हुए 5 सीटें जीतीं, जबकि BSP और IIP को एक-एक सीट मिली.

बिहार के चुनावी नतीजे पर तमाम अपडेट्स यहां देखें

10:53 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Government Formation: जेपी नड्डा अमित शाह के घर से रवाना हुए

Posted by :- Nuruddin

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास से रवाना हुए. उन्होंने ललन सिंह और गृह मंत्री अमित शाह की मीटिंग में शिरकत की, जिसमें बिहार में सरकार गठन को लेकर चर्चा की गई.

9:01 PM (3 सप्ताह पहले)

NDA Meeting: बिहार में सरकार गठन को लेकर अमित शाह के घर बैठक जारी

Posted by :- Nuruddin

बिहार में अगली सरकार गठन को लेकर बैठकों का दौर जारी है. दिल्ली में जेडीयू सांसद ललन सिंह केंद्रीय मंत्री अमित शाह के घर मीटिंग के लिए पहुंचे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद हैं.

8:23 PM (3 सप्ताह पहले)

एनडीए की रणनीति पर तेज हुई चर्चा, सहयोगियों के बीच लगातार बैठकें

Posted by :- Nuruddin

बिहार में सरकार गठन की तैयारियों के बीच बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने आज उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को बड़ी जीत दी है और पूरा गठबंधन एकजुट है.

8:04 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar New Government: बिहार में सरकार गठन को लेकर हलचल तेज

Posted by :- Nuruddin

सरकार गठन को लेकर बिहार में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. जेडीयू के ललन सिंह और संजय झा दिल्ली पहुंचे हैं. आज रात केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे. नई सरकार के फार्मूले पर चर्चा इसी बैठक में आगे बढ़ेगी. उधर, बीजेपी ने अन्य सहयोगी दलों से बातचीत के लिए अपने नेताओं को सक्रिय किया है. नित्यानंद राय आज रात पटना में चिराग पासवान से मिलकर गठबंधन की रणनीति पर बात करेंगे.

पढ़ें पूरी खबर: बिहार में सरकार गठन को लेकर हलचल तेज... JDU के ललन सिंह और संजय झा दिल्ली पहुंचे

Advertisement
6:17 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar New CM: बीजेपी नेतृत्व से सरकार गठन पर अहम चर्चा, ललन सिंह दिल्ली पहुंचे

Posted by :- Nuruddin

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और संजय झा सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं, दोनों नेता बीजेपी आलाकमान के साथ मुलाकात कर राजनीतिक रणनीति और आगे की रूपरेखा पर बातचीत करेंगे.

5:35 PM (3 सप्ताह पहले)

ECI ने मतदाताओं की संख्या पर उठे सवालों का दिया जवाब

Posted by :- Nuruddin

निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया पर मतदाताओं की संख्या को लेकर उठ रहे सवालों पर स्पष्टीकरण दिया है. आयोग के अनुसार, चुनाव घोषणा वाले दिन बिहार में करीब 7.43 करोड़ मतदाता थे, लेकिन नए योग्य वोटरों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगले 10-13 दिनों तक जारी रही. 

फॉर्म-6 भरकर नाम जोड़ने की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 13 अक्टूबर तय थी. इसी वजह से मतदान के दिन कुल मतदाता बढ़कर 7,45,26,858 हो गए. मुख्य और अतिरिक्त सूची मिलाकर 7,69,356 नए वोटरों के नाम दर्ज किए गए और कुल 8.81% यानी 9,10,710 लोगों ने NOTA का इस्तेमाल किया. इसलिए चुनाव वाले दिन मतदाताओं की संख्या, घोषणा वाले दिन से अधिक दिखाई दी.

5:01 PM (3 सप्ताह पहले)

नई विधानसभा में आधे से ज्यादा विधायकों पर आपराधिक मामले

Posted by :- Nuruddin

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही 18वीं विधानसभा की एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. एडीआर और इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक, चुने गए 243 विधायकों में से 130 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें 102 विधायक ऐसे हैं जिन पर हत्या, हत्या का प्रयास, महिलाओं के खिलाफ अपराध और अपहरण जैसे गंभीर आरोपों वाले मामले भी चल रहे हैं.

पूरी खबर यहां पढ़ें: बिहार की नई विधानसभा में आधे से ज्यादा विधायक दागी, 42% पर गंभीर आपराधिक केस

4:59 PM (3 सप्ताह पहले)

जो होना था, वह हो चुका- डीके शिवकुमार

Posted by :- Nuruddin

बिहार चुनाव परिणामों पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि जो होना था, वह हो चुका है और चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि इस पर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. वहीं कर्नाटक में कैबिनेट फेरबदल को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवकुमार ने साफ कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

 

2:58 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar news LIVE: PK की रणनीति उलटी क्यों पड़ी?

Posted by :- Anurag

बिहार चुनाव 2025 में प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जन सुराज पूरी तरह पिछड़ गए. ऐसा क्यों हुआ, यहां क्लिक कर पढ़ें - एनडीए लहर में PK की पूरी राजनीतिक कहानी बह गई
 

Advertisement
2:16 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar New Government Formation: चिराग पासवान बोले - नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद सरकार गठन पर बनी रणनीति

Posted by :- Anurag

एलजेपी (राम विलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बताया कि उन्होंने सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ उन्होंने नीतीश कुमार को NDA की ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. इस मुलाकात में सरकार गठन, उसकी संरचना और आगे की रणनीति को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई.

चिराग पासवान ने कहा कि यह उनकी पार्टी का दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है. पहला 2005 में था, जब पार्टी ने अकेले चुनाव लड़कर 29 सीटें जीती थीं. उन्होंने बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव में भी NDA ने उन पर भरोसा जताते हुए एक सांसद वाली पार्टी को पांच सीटें दीं और LJP(RV) ने सभी सीटें जीत लीं.

चिराग ने कहा कि 2020 की हार के बाद कई लोगों की जिम्मेदारी तय की गई थी और उन्होंने खुद पार्टी को दोबारा खड़ा करने की लड़ाई लड़ी. आज का प्रदर्शन इसी संघर्ष का नतीजा है.

 

1:47 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar New Government Formation: हार पर RJD का संदेश - “जनसेवा अनवरत यात्रा, जीत में अहंकार नहीं”

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आरजेडी ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की. पार्टी ने लिखा कि जनसेवा एक अनवरत और अंतहीन यात्रा है, जिसमें उतार–चढ़ाव आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि हार में दुख नहीं और जीत में अहंकार नहीं होना चाहिए.

आरजेडी ने खुद को गरीबों की पार्टी बताते हुए कहा कि आगे भी वह गरीबों के बीच रहकर उनकी आवाज़ उठाती रहेगी और जनसेवा का काम लगातार जारी रहेगा.

 

1:36 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar New Government: चंद्रबाबू नायडू ने नीतीश कुमार को दी बधाई

Posted by :- Anurag

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन कर एनडीए की बड़ी और ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए देश के विकास की एक मजबूत ताकत बनी हुई है.


 

1:21 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: ललन सिंह बोले - बिहार में CM पद की कोई वैकेंसी नहीं

Posted by :- Anurag

एनडीए की बड़ी जीत के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने साफ कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है और नीतीश कुमार ही सरकार का नेतृत्व करेंगे.

इनपुट: शशि भूषण कुमार 

1:12 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: बिहार बीजेपी ने MLC और मेयर पर गिराई गाज

Posted by :- Anurag

बिहार बीजेपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी MLC अशोक कुमार अग्रवाल और कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने संगठन की लाइन के खिलाफ जाकर पार्टी-विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लिया.

बीजेपी ने दोनों नेताओं से एक सप्ताह के भीतर अपना जवाब देने को कहा है. पार्टी की ओर से साफ किया गया है कि संगठनात्मक अनुशासन से समझौता नहीं किया जाएगा, और जहां आवश्यक होगा, कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
1:08 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: बिहार में NDA की रिकॉर्ड जीत पर झूमे PM मोदी

Posted by :- Anurag

बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत हुई है. आजतक के सॉ सॉरी का लेटेस्ट एपिसोड बिहार में एनडीए की जीत पर आधारित है. आप पूरा वीडियो यहां क्लिक कर देख सकते हैं - 'कुर्सी फिर से पा लिया रे नीतीशवा...'
 

12:38 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: संतोष सुमन ने की नीतीश कुमार से मुलाकात

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार गठन की प्रक्रिया तेजी पकड़ रही है. इसी सिलसिले में संतोष सुमन ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. चुनाव परिणामों में एनडीए को मिली बड़ी जीत के बाद लगातार राजनीतिक बैठकें और नेताओं की आवाजाही बढ़ गई है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सरकार गठन को लेकर बातचीत अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है.

एनडीए के भीतर दलों के बीच सीटों, विभागों और संभावित मंत्रियों को लेकर भी जल्द ही चर्चा आगे बढ़ने की संभावना है.

संतोष सुमन की नीतीश कुमार से अहम बातचीत


इनपुट: शशि भूषण कुमार 

12:18 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: आरके सिंह पर बीजेपी की सख्ती, छह वर्ष के लिए पार्टी से बाहर

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम से ठीक एक दिन बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह पर बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पूरी खबर को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - आर.के. सिंह पर बीजेपी ने कड़ा एक्शन लिया

इनपुट: शशि भूषण कुमार

12:11 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: कांग्रेस की बड़ी बैठक खत्म

Posted by :- Anurag

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई महत्वपूर्ण बैठक अब समाप्त हो गई है. बैठक के खत्म होते ही राहुल गांधी बाहर निकल गए. इसके बाद के.सी. वेणुगोपाल और अजय माकन ने मीडिया से बात की. दोनों नेताओं ने बिहार चुनाव परिणामों के बाद चुनाव आयोग (ECI) और SIR को कठघरे में खड़ा किया. उनका आरोप है कि “वोट चोरी की जा रही है” और कई स्तर पर गड़बड़ी हुई.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे अब पूरे वोटिंग डाटा की विस्तृत जांच करेंगे. डाटा की गहराई से समीक्षा करने के बाद पार्टी मीडिया को बताएगी कि बिहार में कांग्रेस की करारी हार के पीछे असली कारण क्या रहे.

कांग्रेस की पूरी प्रतिक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें - 'बिहार में हुई वोट चोरी' इलेक्शन में करारी शिकस्त पर बोली कांग्रेस, चुनाव आयोग और SIR पर मढ़ा दोष

इनपुट: राहुल गौतम

12:08 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से की मुलाकात

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अब नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी क्रम में LJP(राम विलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि NDA में सरकार गठन को लेकर गतिविधियां तेज हो चुकी हैं. 

 

Advertisement
12:04 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: किन BJP उम्मीदवारों को मुस्लिम कैंडिडेट ने हराया?

Posted by :- Anurag

बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. 101 सीटों पर चुनाव लड़कर 89 सीटों पर सीट दर्ज की. आइए समझते हैं कि पार्टी के वो कौन से उम्मीदवार हैं जिन्हें मुस्लिम उम्मीदवारों ने शिकस्त दी. यहां क्लिक कर पढ़ें - बीजेपी के ये 12 उम्मीदवार जो हुए हार के शिकार, 5 को मुस्लिम कैंडिडेट ने हराया

11:35 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: अमित मालवीय बोले - बिहार की जीत युवा भारत की साफ़ और मजबूत आवाज़ है

Posted by :- Anurag

बीजेपी के आईटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने बिहार चुनाव परिणामों को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह जीत युवा भारत की स्पष्ट और मजबूत आवाज़ है. उन्होंने बताया कि बिहार की लगभग 40 फीसदी आबादी 18 साल से कम उम्र की है, जबकि करीब 23 फीसदी लोग 18 से 29 वर्ष के बीच हैं. 

मालवीय के अनुसार, यह वही युवा वर्ग है जिसने आत्मविश्वास के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज के युवा “दिखावे” से प्रभावित नहीं होते - चाहे वह पुल पर नाचना हो, बाइकों पर पोज़ देना हो, कैमरे में आंख मारना हो, बारिश में पुश-अप करना हो या किसी तालाब में कूदकर फोटो-ऑप कराना हो.

मालवीय ने कहा कि इस चुनाव में युवाओं ने दिखावा नहीं, बल्कि काम और प्रदर्शन को चुना है. उन्होंने कहा कि बिहार ने “साफ़, जोरदार और बिना किसी भ्रम” के अपना फैसला दे दिया है.


 

11:21 AM (3 सप्ताह पहले)

सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे चिराग

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बाद चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे हैं. चिराग ने कहा कि वह बंपर जीत की बधाई देने आए हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि जेडीयू से हमारे कोई मतभेद नहीं हैं.

10:51 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: हार के बाद कांग्रेस की बैठक

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने पहली महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हो रही है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता अजय माकन मौजूद हैं.

इस बैठक में चुनाव परिणामों की समीक्षा, संगठनात्मक कमजोरियों पर चर्चा और आगे की रणनीति तय करने पर विचार किया जा रहा है. कांग्रेस नेतृत्व चुनावी प्रदर्शन को लेकर गंभीर है और बिहार में मिली हार के कारणों को समझने की कोशिश कर रहा है.

इनपुट: राहुल गौतम

10:44 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: दिलीप जायसवाल बोले - राहुल गांधी अभी भी गंभीर नहीं, देश के मुद्दों पर परिपक्वता नहीं

Posted by :- Anurag

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी को पहले अपने भीतर झांकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी यह साबित नहीं करते कि वह आतंकवाद, राष्ट्र-विरोधी ताकतों और उग्रवाद के खिलाफ हैं, तब तक देश की आम जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी.

दिलीप जायसवाल ने कहा कि जब तक राहुल गांधी खुलकर राष्ट्रवाद की बात नहीं करेंगे, तब तक वह वोटरों के बीच अपनी जगह नहीं बना पाएंगे. उनके मुताबिक, राहुल गांधी अभी भी परिपक्व नहीं हुए हैं और उनके शब्दों में गंभीरता की कमी दिखती है.

BJP नेता ने कहा कि देश ऐसे व्यक्ति को कभी स्वीकार नहीं करेगा, जो राष्ट्र के मुद्दों पर स्पष्ट और मजबूत रुख न रखता हो.

 

Advertisement
10:36 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: तेजस्वी के सामने अब क्या चुनैतियां हैं?

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आ चुके हैं. तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी को 25 सीटें मिली हैं, जो कि बड़ा झटका है. आइए अब समझते हैं कि तेजस्वी के सामने अब क्या चुनैतियां हैं, यहां क्लिक कर समझें - पार्टी, परिवार, पार्टनर और पॉलिटिक्स...
 

10:34 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी

Posted by :- Anurag

बिहार के चुनावी रण में इस बार एनडीए ने अभूतपूर्व जीत दर्ज की है. इस जीत के क्या मायने हैं, आप यहां क्लिक कर सकते हैं - बिहार ने अबकी बार गर्दा उड़ा दिया
 

10:30 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: महागठबंधन क्यों हो गया फेल?

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आए तो महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. आप यहां क्लिक कर समझ सकते हैं - एनडीए के सामने महागठबंधन बिहार में क्यों धराशायी हो गई.

10:15 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: चुनाव आयोग ने जारी किया फाइनल वोट शेयर

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आ चुके हैं. इस चुनाव में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत आरजेडी ने हासिल की है. आरजेडी को 23 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी को 20.08 फीसदी और जेडीयू को 19.25 फीसदी.

आरजेडी को मिले सबसे ज्यादा 23 फीसदी वोट (Photo: PTI)
10:12 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की है. गठबंधन को कुल 202 सीटों पर विजय मिली है, जबकि विपक्षी महागठबंधन केवल 35 सीटों तक सीमित रहा.

एनडीए को 202 सीटों पर जीत मिली (Photo: PTI)

 

Advertisement
9:49 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar government formation 2025 LIVE: एनडीए की जीत पर संजय झा क्या बोले?

Posted by :- Anurag

बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के बाद जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि यह जीत पूरी तरह बिहार की जनता की है. उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए की एकजुटता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के विकास के लिए किए जा रहे कामों पर भरोसा जताया है.

संजय झा ने बताया कि लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास दिखाया, जबकि तेजस्वी यादव जो दावा कर रहे थे, उस पर जनता भरोसा नहीं कर पा रही थी.

नई सरकार के गठन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कल तक सभी लोग नतीजों में व्यस्त थे और अब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार नतीजों से प्रसन्न हैं और उनका स्वभाव हमेशा की तरह बेहद विनम्र है.

इनपुट: शशि भूषण कुमार 

9:23 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: चिराग पासवान की आज सुबह 10 बजे नीतीश कुमार से औपचारिक मुलाकात

Posted by :- Anurag

एलजेपी (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से औपचारिक मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात को नए सरकार गठन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

नीतीश कुमार से मिलने के बाद चिराग पासवान सुबह 10:30 बजे अपनी पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे की राजनीतिक रणनीति और भूमिका पर महत्वपूर्ण घोषणा होने की संभावना है.

इनपुट: रोहित कुमार सिंह

8:42 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: तमिलनाडु CM स्टालिन ने जीत पर नीतीश कुमार को दी बधाई

Posted by :- Anurag

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बिहार में मिली जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने निर्णायक जीत हासिल की है और उन्हें उम्मीद है कि वे बिहार की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे.

स्टालिन ने तेजस्वी यादव की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने पूरे दिल से चुनाव अभियान चलाया.

उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम बताते हैं कि कल्याणकारी योजनाएं, सामाजिक समीकरण, स्पष्ट राजनीतिक संदेश और आखिरी वोट तक की मैनेजमेंट चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं. INDIA ब्लॉक के नेता अनुभवी हैं और वे इस संदेश को समझकर आगे की रणनीति बनाएंगे.

 

8:31 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav result 2025 LIVE: TMC मंत्री शशि पांजा का PM मोदी पर हमला

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान - “गंगा बिहार से होकर बंगाल जाती है… अब बीजेपी आपके साथ मिलकर बंगाल से भी जंगलराज हटाएगी” - पर पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कड़ा पलटवार किया है.

शशि पांजा ने कहा कि प्रधानमंत्री “भ्रम में न रहें” क्योंकि बंगाल में भाजपा की जीत “बहुत दूर की बात” है.

उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और बीजेपी ने बंगाल की महिलाओं का सम्मान नहीं किया, उनके लिए आने वाली योजनाओं के फंड रोके और लगातार अपमानजनक रवैया अपनाया.

मंत्री ने कहा कि बंगाल में BJP को “बंगाल विरोधी ज़मींदार” कहा जाता है, क्योंकि उनकी नीतियों और बयानों में राज्य के प्रति “नकारात्मक भाव” दिखाई देता है.

शशि पांजा का दावा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में महिलाएं अपने वोट से इसका जवाब देंगी और बीजेपी को कोई मौका नहीं मिलेगा.

 

7:49 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar result 2025: HAM(S) के रोहित कुमार बोले - लोगों ने विकास और शिक्षा के लिए वोट दिया

Posted by :- Anurag

गयाजी के अत्री विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता रोहित कुमार ने कहा कि इलाके की जनता ने बदलाव का मन पहले ही बना लिया था. लोगों ने इस चुनाव में विकास और शिक्षा के मुद्दों पर वोट दिया.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है, जिसका असर वोटों में साफ दिखा.

रोहित कुमार ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो खुद जमीन के बदले नौकरी घोटाले में आरोपी हैं, वे अब रोजगार देने की बात कर रहे हैं.”

उनके मुताबिक, जनता ने इस बार साफ संदेश दिया है कि वह ठोस विकास चाहती है, न कि सिर्फ खोखले वादे.

 

Advertisement
7:13 AM (3 सप्ताह पहले)

प्रियांक खड़गे बोले- यह जनादेश स्वीकार्य नहीं है

Posted by :- Kishor

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों को "अत्यंत आश्चर्यजनक" बताते हुए कहा है कि यह जनादेश उन्हें "स्वीकार्य नहीं है". बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर मीडिया से बात करते हुए खड़गे ने कहा, "यह बेहद आश्चर्यजनक है और यह कुछ ऐसा नहीं था जिसकी हमने उम्मीद की थी. चूंकि फैसला आ चुका है, इसलिए हमें देखना होगा कि क्या हुआ और इसके क्या कारण रहे." उन्होंने आगे कहा,"निश्चित रूप से अप्रत्याशित और अत्यंत आश्चर्यजनक. मैं इस जनादेश को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हूं. जीतना और हारना तो हमेशा होता है, लेकिन इस तरह का फैसला स्वीकार्य नहीं है. हमने टिकट देने से पहले अपनी जमीनी हकीकत की जाँच की थी. यह पूरी बात जनता का जनादेश नहीं है."

6:53 AM (3 सप्ताह पहले)

महागठबंधन के नेताओं में घमंड बना हार का कारण- वारिस पठान

Posted by :- Kishor

बिहार चुनाव के नतीजों पर AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, "...मैं बिहार की सीमांचल की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमें भारी संख्या में वोट दिया और हमने 5 सीटों पर जीत हासिल की...हमने महागठबंधन से भी कहा था था कि हमें साथ लें जिससे धर्मनिरपेक्ष वोट बंटे नहीं और हम मिलकर भाजपा को हराएं...महागठबंधन के नेताओं में घमंड है, जिसके कारण इनका सूपड़ा साफ हो गया.