पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह पर BJP का बड़ा एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह को हालिया बयानों और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. चुनाव के दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, प्रशांत किशोर के बयानों का समर्थन किया और प्रधानमंत्री व पार्टी की सभाओं से दूरी बनाए रखी, जिससे बीजेपी असहज थी.

Advertisement
आरके सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. (File Photo: ITG) आरके सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. (File Photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 15 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह पर बीजेपी ने कड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बीजेपी ने यह कदम उठाया है. पार्टी ने आरके सिंह के हालिया बयानों और आचरण को अनुशासनहीनता माना, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे थे आरके सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री और नौकरशाह से नेता बने आर.के. सिंह अपने हालिया बयानों से बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी कर रहे थे. उन्होंने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे पार्टी की स्थिति असहज हो गई थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उनके खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है, और अंततः पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया.

Advertisement

चुनाव के दौरान किया पीके के बयानों का समर्थन

आर.के. सिंह लगातार बीजेपी नेतृत्व से दूरी बनाते हुए नजर आए और उन्होंने पार्टी नेताओं के खिलाफ प्रशांत किशोर के बयानों का खुलकर समर्थन किया. चुनाव अभियान के दौरान भी उन्होंने प्रधानमंत्री और पार्टी की सभाओं से दूरी बनाए रखी, जिससे बीजेपी नेतृत्व की चिंताएं बढ़ गई थीं. पार्टी का मानना था कि चुनाव के बीच कोई कठोर कार्रवाई करने पर विपक्ष इसे बड़े मुद्दे के रूप में भुना सकता है, लेकिन अंततः हालात ऐसे बने कि बीजेपी को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाना पड़ा.

लोकसभा चुनाव में हार के बाद से थे खफा

दरअसल, बीजेपी द्वारा भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह को पार्टी में शामिल किए जाने के बाद आरके सिंह का स्थानीय राजनीतिक प्रभाव काफी कम हो गया. आरा और उसके आसपास सीमित पकड़ रखने वाले आर.के. सिंह के मुकाबले पवन सिंह पूरे बिहार में बड़ी लोकप्रियता रखते हैं, जिससे संगठन में शक्ति संतुलन बदल गया. 

Advertisement

आरा से लोकसभा चुनाव हारने के बाद से ही आर.के. सिंह पार्टी से नाराज बताए जा रहे थे. उनका आरोप था कि उन्हें बाहरी विपक्ष ने नहीं, बल्कि बीजेपी के ही कुछ अंदरूनी लोगों ने हरवाया, जिससे उनकी बेचैनी और दूरी बढ़ती चली गई.

आरके सिंह के अलावा दो और नेता सस्पेंड

आर.के. सिंह के अलावा विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल और कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने तीनों नेताओं को पत्र भेजकर निलंबन की जानकारी दी और कारण बताओ नोटिस जारी किया. तीनों को एक हफ्ते के भीतर शो-कॉज नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह निलंबन औपचारिक प्रक्रिया का हिस्सा है और संभावना है कि जांच पूरी होने के बाद इन तीनों नेताओं को जल्द ही बीजेपी से निष्कासित कर दिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement