Alinagar Chunav Parinam: विधायक मैथिली ठाकुर... अलीनगर में 11 हजार वोटों से मिली शानदार जीत

Maithili Thakur Election Result: मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट से 11 हजार 730 वोटों से शानदार जीत हासिल की है. इस बार विधानसभा चुनाव में लोगों की सबसे ज्यादा नजरें दरभंगा की अलीनगर सीट पर टिकी हुई थी जहां अपने पहले ही चुनाव में लोक गायिक मैथिली ने बाजी मार ली है. यहां से RJD ने अनुभवी नेता विनोद मिश्रा पर दांव खेला था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा

Advertisement
विनोद मिश्रा को हराकर मैथिली ठाकुर ने जीता चुनाव  (Photo: Screengrab) विनोद मिश्रा को हराकर मैथिली ठाकुर ने जीता चुनाव (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • दरभंगा,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

Maithili Thakur Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा हो गई है. दरभंगा की अलीनगर सीट से मैथिसी ठाकुर ने लगभग 12 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इस सीट ने इस बार पूरे प्रदेश में खास सुर्खियां बटोरीं थी क्योंकि बीजेपी ने यहां से प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर को मैदान में उतारकर मुकाबले को हाई-प्रोफाइल बना दिया था. RJD ने उनके सामने अनुभवी उम्मीदवार विनोद मिश्रा को उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया था लेकिन उन्हें मैथिली ठाकुर के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

- मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट से 11 हजार 730 वोटों से शानदार जीत हासिल की है.

 - 24वें मैथिली ठाकुर जीत के बिल्कुल करीब, अलीनगर सीट से करीब 12 हजार वोटों की बनाई बढ़त

- 13वें राउंड की वोटिंग के बाद मैथिली ठाकुर को अब तक 46680 मत, 9450 वोटों की बनाई बढ़त, विनोद मिश्रा को मिला 37230 वोट

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

- मैथिली ठाकुर ने 8544 मतों से बनाई बढ़त, अब तक मिले 22236 वोट, RJD उम्मीदवार विनोद मिश्रा को 13692 वोट मिले.

- अलीनगर में मैथिली ठाकुर ने 4573 वोटों की बनाई बढ़त, अब तक मिले 14635 वोट

- चुनाव रुझानों पर मैथिली ठाकुर ने कहा, 'मुझे सफल होना दिख रह है...मैं टीवी के सामने बैठी हूं..."

- अलीनगर से मैथिली ठाकुर ने 4113 वोटों की बनाई बढ़त, अब तक 11082 वोट, विनोद मिश्रा पिछड़े

- शुरुआती रुझानों में अलीनगर से मैथिली ठाकुर ने बनाई बढ़त

Advertisement

अलीनगर सीट पर Rajipal Jha पिछड़े

शुरुआती रुझानों में अलीनगर से मैथिली ठाकुर निकली आगे

- अलीनगर विधानसभा सीट पर शुरू हुई वोटों की गिनती

अलीनगर में दो बाह्मण उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला

अलीनगर सीट मिथिला क्षेत्र की राजनीतिक, सांस्कृतिक और जातीय समीकरणों से प्रभावित महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. यहां ब्राह्मण, यादव, रविदास और अत्यंत पिछड़ी जातियों की अच्छी-खासी उपस्थिति होने से चुनावी गणित हमेशा जटिल रहा है.

ये भी पढ़ें: सीमांचल का कौन होगा शहंशाह? ओवैसी का चलेगा जादू या तेजस्वी-राहुल की जोड़ी होगी हिट, 24 सीटों पर सबकी नजर 

ये भी पढ़ें: अलीनगर विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 (Alinagar Assembly Election Result 2025)

ये भी पढ़ें: उपचुनाव नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स चेक करने के लिए यहां क्लिक करें 

अलीनगर में शिक्षा, बेरोजगारी, सड़क और बाढ़ राहत जैसे मुद्दे भी चुनावी बहस के केंद्र में रहे. इस सीट पर लोगों ने सांस्कृतिक पहचान के चेहरे को मौका दिया है. दोनों ही उम्मीदवार ब्राह्णण समाज से मैदान में उतरे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement