Bypoll Results: उपचुनाव वाली सभी आठ सीटों पर आए नतीजे, देखिए कहां से कौन जीता

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ छह राज्यों- झारखंड, पंजाब, राजस्थान, ओडिशा, तेलंगाना, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की कुल आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं.

Advertisement
Bypoll Results 2025 live updates Bypoll Results 2025 live updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

बिहार चुनाव के साथ छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की आठ सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. सात राज्यों की आठ सीटों पर हुए उपचुनाव में दो सीटों- नुआपाड़ा (ओडिशा), नगरोटा (जम्मू-कश्मीर) पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. दूसरी ओर जुबली हिल्स (तेलंगाना) और अंता (राजस्थान) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, जबकि झारखंड की घाटशिला सीट पर सत्तारूढ़ जेएमएम प्रत्याशी सोमेश सोरेन विजयी हुए हैं.

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ जिन राज्यों की विधानसभा सीटों के लिए 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी, उनमें बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड, पंजाब, राजस्थान, ओडिशा, तेलंगाना और मिजोरम की एक-एक विधानसभा सीट शामिल थी.

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की दो विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. सभी सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की गई थी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की गई थी.

घाटशिला (झारखंड)

झारखंड की घाटशिला सीट पर हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 38601 मतों के अंतर से हरा दिया है. ये सीट रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के रामदास सोरेन हेमंत सोरेन सरकार में शिक्षा मंत्री भी थे.

Advertisement

तरनतारन (पंजाब)

तरनतारन सीट से आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधू 42649 वोट पाकर विजयी रहे. हरमीत ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिरोमणि अकाली दल की सुखविंदर कौर को 12091 वोट से हरा दिया. सुखविंदर को 30558 वोट मिले. निर्दलीय मंदीप सिंह खालसा 19620 वोट पाकर तीसरे, कांग्रेस के करनबीर सिंह 15078 वोट पाकर चौथे और बीजेपी के हरजीत सिंह संधू 6239 वोट पाकर पांचवे नंबर पर रहे.

यह भी पढ़ें: Bihar Election Results LIVE: तेजस्वी बनाम नीतीश फाइट टाइट, बिहार के वोटर किस पर दिखाएंगे भरोसा, आज फैसला

अंता (राजस्थान) में जीती कांग्रेस

राजस्थान की अंता सीट से कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया विजयी रहे. प्रमोद जैन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के मोरपाल सुमन को 15 हजार 612 वोट के अंतर से हरा दिया. प्रमोद जैन भाया को 69571 वोट मिले. वहीं, मोरपाल को 53959 वोट मिले. तीसरे नंबर पर रहे निर्दलीय नरेश मीणा को 53800 वोट मिले.

उपचुनाव नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

गौरतलब है कि अंता विधानसभा सीट से चुनाव में बीजेपी के कंवरलाल मीणा जीते थे. कंवरलाल मीणा को उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) पर पिस्तौल तानने के आरोप में दोषी ठहरा दिया गया था. इस मामले में मीणा को तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता चली गई थी. इस सीट पर उपचुनाव में 80.32 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

Advertisement

नुआपाड़ा सीट पर BJP प्रत्याशी की जीत

ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जय ढोलकिया ने कांग्रेस उम्मीदवार को 83748 वोटों के अंतर से हरा दिया है. पूर्व मंत्री राजेंद्र ढोलकिया के निधन के कारण रिक्त हुई नुआपाड़ा सीट पर 79.41 फीसदी वोटिंग हुई थी.

यह भी पढ़ें: Bihar Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव में आज होगा इन स्टार्स की किस्मत का फैसला, जमकर किया था प्रचार

जुबली हिल्स (तेलंगाना) 

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की जुबली हिल्स विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नवीन यादव 24729 वोट से जीत दर्ज कर ली है. नवीन यादव को 98988 वोट मिले. बीआरएस की एमएस गोपीनाथ 74259 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. बीजेपी के दीपक रेड्डी को 17061 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे.

तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट से चुनाव में मगंती गोपीनाथ का निधन हो गया था. विधायक के निधन के कारण रिक्त हुई हैदराबाद की इस सीट पर उपचुनाव में 48.47 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. यह सीट इसलिए भी चर्चा में रही, क्योंकि उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी भी कांग्रेस का वोट मांगते नजर आए थे.

डम्पा (मिजोरम) में एमएनएफ की जीत

जोराम पीपुल्स मूवमेंट के वनलाल सैलोवा को 562 वोट के करीबी अंतर से शिकस्त दी. एमएनएफ उम्मीदवार को 6981 वोट मिले. वहीं, जेडपीएम उम्मीदवार को 6419 वोट मिले. कांग्रेस के जॉन रोटलुआंगलिआना 2394 वोट पाकर तीसरे, बीजेपी के लालमिंगथांगा 1541 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे. मिजो पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के जामिंगथांगा को 50 वोट मिले. मिजोरम की डम्पा विधानसभा सीट 21 जुलाई को एमएनएफ विधायक लालरिन्टलुआंगा सैलो के निधन के बाद रिक्त हो गई थी.

Advertisement

बड़गाम (जम्मू कश्मीर)

जम्मू-कश्मीर चुनाव में उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों से किस्मत आजमाई थी और वह दोनों सीटों से निर्वाचित हुए थे. उमर अब्दुल्ला ने बड़गाम सीट छोड़ दी थी. बड़गाम विधानसभा सीट मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के छोड़ने की वजह से बड़गाम में 50.02 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस सीट पर (J&K) पीडीपी प्रत्याशी आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद अल मोसावी को 4478 वोटों के अंतर से हरा दिया है.

नगरोटा (जम्मू कश्मीर)

नगरोटा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार देवयानी राणा 24 हजार 647 वोट के अंतर से चुनाव जीत गई हैं. देवयानी को 42 हजार 350 वोट मिले. पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह 17 हजार 703 वोट पाकर दूसरे, नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम बेगम 10872 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहीं. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट से बीजेपी को जीत मिली थी. विधायक के निधन के कारण यह सीट रिक्त हो गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement