Assam Board HSLC 10th Result 2025 Out: जारी हुआ असम बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, इन स्टेप्स को फॉलो कर करें चेक

असम स्टेट स्कूल एजुकेशन बोर्ड (ASSEB) की ओर से हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. असम बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट asseb.in, sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Assam Board HSLC 10th Result Assam Board HSLC 10th Result

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

Assam Board 10th-12th Result 2025: असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (ASSEB) आज, 11 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है. परिणामों को छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स asseb.in, sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं.  असम बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा इस वर्ष 15 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें असम राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लाखों छात्रों ने भाग लिया.

Advertisement

वहीं, व्यावहारिक परीक्षा 21 और 22 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी. इस बार, परीक्षा का आयोजन पहले के वर्षों के मुकाबले समय से पूर्व और व्यवस्थित रूप से किया गया था. पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो साल 2024 में असम बोर्ड की कक्षा 10वीं परीक्षा में कुल 4,19,078 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से 3,17,317 छात्र पास हुए थे. कुल पास प्रतिशत 75.7 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष 72.69 प्रतिशत से अधिक था.पास होने वाले छात्रों में से 1,05,873 छात्रों ने प्रथम श्रेणी (First Division) प्राप्त की थी.

इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट:

  1. SEBA की आधिकारिक वेबसाइट asseb.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर दिए गए Assam Board HSLC Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब रोल नंबर, जन्म तिथि आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
  4. मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  5. अब चेक करें और डाउनलोड करें.

असम बोर्ड का नया नाम
पिछले कुछ महीनों में असम बोर्ड का नाम बदलकर असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (ASSEB) कर दिया गया है. अब, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के बोर्ड की सभी गतिविधियों का संचालन ASSEB द्वारा किया जाएगा. ASSEB का गठन असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (SEBA) और असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) को मिलाकर किया गया है, और यह 13 सितंबर 2024 को अस्तित्व में आया. SEBA अब ASSEB, डिवीजन – I के रूप में जाना जाएगा, जबकि AHSEC को डिवीजन – II के रूप में संबोधित किया जाएगा.

Advertisement

रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया:
छात्र-छात्राएं अपने परिणामों को केवल रोल नंबर के जरिए आसानी से चेक कर सकते हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइटों asseb.in, sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement