उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर और वहां का अंदाज कुछ कॉमेडियन स्टार्स से खास पहचान रखता है. इन्हीं में एक हैं कॉमेडियन अन्नू अवस्थी. उनके ऑडियो अन्नू अवस्थी बोल रहे हैं. पहिचान तो गए होइयो... इस डायलॉग से सभी को गुदगुदाते हैं. एक ऑडियो से चर्चा में आने से पहले अन्नू अवस्थी का पूरा सफर परेशानियों में बीता है. कभी डोर टू डोर दवाएं बेचने वाले अन्नू अवस्थी आज अपनी कॉमेडी से लाखों रुपये कमा रहे हैं. इंडिया टुडे के दिसंबर अंक में नई संस्कृति नए नायक में प्रकाशित उनके इंटरव्यू में कई रोचक जानकारियां दी हैं, आइए जानें.
फोटो: अपनी पत्नी सीमा के साथ अन्नू अवस्थी
उनका पहला ऑडियो लड़के का जनेऊ कर रहे हैं... दो साल पहले 19 नवंबर, 2017 को चर्चा में आया. कानपुर में काकादेव के रानीगंज मुहल्ले में रहने वाले अन्नू अवस्थी ने इस कनपुरिया अंदाज में मोबाइल के जरिए अपने बड़े बेटे का जनेऊ का निमंत्रण संदेश रिकॉर्ड कर अपने परिचितों को भेजा था. ये ऑडियो पूरे कानपुर ही नहीं देश भर में वायरल हो गया. इस एक वायरल ऑडियो ने पुरानी कारों को खरीदने-बेचने का धंधा करने वाले एक शख्स को कॉमेडियन अन्नू अवस्थी बना दिया.
फिर नवंबर 2017 में पार्षद के चुनाव में उनका दूसरा ऑडियो हमार चुनाव चिन्ह नथुनी भी लोगों में हिट हो गया. इस ऑडियो ने ऐसी धूम मचाई कि अन्नू अवस्थी कानपुर में सेलेब्रिटी बन गए. पिछले दो साल में अन्नू अवस्थी के 200 से अधिक ऑडियो एलबम देश-विदेश में धूम मचा चुके हैं.
फोटो: कॉमेडियन नीरज पाल के साथ
अन्नू उन्नाव के सुमेरपुर गांव के रहने वाले हैं. बचपन से उनका सफर काफी कठिनाइयों से होकर गुजरा है. अन्नू के पिता सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट की नौकरी करते थे. वो उन्नाव से आकर कानपुर के देवनगर में रहने लगे थे. अन्नू अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. बचपन से मस्तमौला अन्नू अवस्थी का मन पढ़ाई में नहीं लगता था. पहली बार 1985 में हाईस्कूल की परीक्षा दी जिसमें फेल हो गए.
नहीं पास कर पाए कक्षा 10
इसके बाद 7 अलग-अलग स्कूलों से हाईस्कूल की परीक्षा दी, लेकिन पास नहीं हो पाए. अन्नू अवस्थी अपने अंदाज में कहते हैं कि पढ़ाई में मेरी कमजोरी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि मैंने 16 साल की उम्र से हाईस्कूल की परीक्षा देनी शुरू की और 26 साल तक देते रहे लेकिन पास नहीं हो पाए.
फोटो: अभिनेता राकेश बेदी के साथ अन्नू अवस्थी
ऐसे हुआ प्रेम और फिर शादी
फिर साल 1996 में अन्नू अवस्थी ने कानपुर में डोर-टू-डोर दवाइएं सप्लाई करने का काम शुरू किया. इसी दौरान उन्हें अपने मुहल्ले में रहने वाली सीमा से प्रेम हो गया. सीमा MA पास करके सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थीं. सीमा के घरवाले हाईस्कूल फेल लड़के से अपनी बेटी का ब्याह करने को कतई तैयार नहीं थे. आखिर में लंबी जद्दोजहद के बाद 1997 में अन्नू और सीमा की शादी हो गई.
कर्फ्यू ढाबे से दिया सस्ता खाना
शादी के बाद 1998 में अन्नू ने कानपुर के लाजपत नगर में कर्फ्यू कार बाजार के नाम से पुरानी कारों को खरीदने-बेचने का काम शुरू किया और रानीगंज इलाके में एक मकान लेकर रहने लगे. मकान के कोने पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को बेहद सस्ती दर पर भोजन मुहैया कराने के लिए अनोखा कर्फ्यू ढाबा भी खोला.
फोटो: परिवार के साथ अन्नू अवस्थी
गिफ्ट में मिलते हैं चश्मे
दस साल के संघर्ष के बाद उन्हें जो ख्याति मिली, उसने जिंदगी को अलग मोड़ दिया. अन्नू अवस्थी अब तक दिल्ली, लखनऊ, नोएडा, कानपुर सहित यूपी के सभी बड़े शहरों में अपने शो कर चुके हैं. छोटे बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े तक उनके हास्य से नहीं बच पाते. सबसे ज्यादा महिलाएं उनकी प्रशंसक हैं. प्रशंसक अन्नू अवस्थी के सम्मान में उन्हें चश्मे भेंट करते हैं.
प्रशंसकों से नहीं लेते पैसा, इतनी कमाई
उनके बारे में सबसे काबिलेतारीफ बात ये है कि सफलता पाने के बाद भी अन्नू जरा नहीं बदले हैं. वे 95 प्रतिशत कॉमेडी शो मुफ्त करते हैं. अन्नू बताते हैं कि लोगों ने ही मेरे ऑडियो शेयर करके मुझे फेमस बनाया है इसीलिए मैं इनसे पैसे नहीं लेता. अगर हम प्रचार करके कॉमेडियन बनते तो मेरा काफी पैसा इसमें लग जाता. उनकी कमाई की बात करें तो सिर्फ फेसबुक से उन्हें 1.14 लाख की कमाई हुई है तो यू ट्यूब से 53.7 हजार. इसके अलावा 1000 शो वो अभी तक कर चुके हैं. गंभीर विषयों को व्यंग्य के जरिए पेश करने की कला और रोचक विषयों से हंसाने का हुनर उन्हें लोकप्रिय बनाता है.
Image Credit: Facebook