UPSC ESE 2025: इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के आवेदन शुरू, फरवरी में होगा एग्जाम, देखें योग्यता

UPSC ESE 2025 Application Form: यूपीएससी भर्ती की तैयारी कर रहे इंजीनियर उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं, योग्य उम्मीदवार 8 अक्टूबर तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

Advertisement
यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

UPSC ESE 2025 Online Application Form: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा 2025 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. यूपीएससी ईएसई 2025 एग्जाम 9 फरवरी 2025 को आयोजित किया जा सकता है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

यूपीएससी ESE 2025 के लिए 8 अक्टूबर तक करें आवेदन
यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 232 रिक्तियों को भरा जाएगा. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार, UPSC ESE 2024 प्रीलिम्स एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर से शुरू हो चुके हैं, जो 8 अक्टूबर तक चलेंगे. इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 9 से 15 अक्टूबर तक खुली रहेगी.

Advertisement

कौन कर सकता है आवेदन?
यूपीएससी ईएसई 2025 के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित ट्रेड/स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए. जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर या सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं, वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 01 जनवरी 2025 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष (2 जनवरी 1995 से 01 जनवरी 2004 के बीच) तक ही होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

UPSC ESE Recruitment 2024 Notification

आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200/- है. महिला/एससी/एसटी/PwBD को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान या तो भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में पैसे जमा करके या वीज़ा/मास्टर/RuPay क्रेडिट/डेबिट कार्ड/UPI भुगतान का उपयोग करके या किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके किया जा सकता है. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement