Advertisement

करियर

तेजतर्रार PCS अफसर-पूर्व मिसेज इंडिया, ये हैं गाजियाबाद की नई ADM ऋतु सुहास

तनसीम हैदर
  • लखनऊ ,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • 1/7

लखनऊ विकास प्राधिकरण में तैनात पीसीएस अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी की पत्नी ऋतु सुहास को गाजियाबाद के एडीएम प्रशासन के पद पर नई तैनाती दी गई है. माफिया और विधायक मुख्‍तार अंसारी के साम्राज्‍य को धूल में मिला देने वाली पीसीएस अफसर ऋतु सुहास अब गाजियाबाद में कानून व्यवस्था और प्रशासन संभालेंगी. आइए जानें उनके बारे में ये खास बातें...  

  • 2/7

पीसीएस अधिकारी ऋतु सुहास अभी तक लखनऊ विकास प्राधिकरण में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर काम कर रही थीं. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर ऋतु सुहास ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण जियामऊ की दो इमारतें, ड्रैगन मॉल, रानी सल्तनत में अवैध निर्माण को जमींदोज करवा दिया था. गौरतलब है कि ऋतु सुहास के पति सुहास एलवाई गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी हैं.  

  • 3/7

गाजियाबाद के एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर तैनात ऋतु सुहास 2004 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं. एक प्रशासनिक अधिकारी होते हुए भी वो बेहद कलात्मक सोच रखती हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह मिसेज इंडिया-2019 का खिताब भी जीत चुकी हैं. ऋतु सुहास ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने बेहद मुश्किल दौर का सामना करते हुए कामयाबी की ऊंचाइयों को छुआ है.

Advertisement
  • 4/7

वो प्रतियोगी छात्रों के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी हैं क्योंकि कभी उनके पास कोचिंग और अखबार के पैसे नहीं होते थे. उन्होंने अपनी एक सहेली के नोट्स के माध्यम से सेल्फ स्टडी करके पीसीएस में कामयाबी हासिल की है. उत्तर प्रदेश सरकार में एक अधिकारी होते हुए भी ऋतु सुहास में उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग की मदद के लिए कपड़ों का खूब प्रचार प्रसार किया और वह कई बार इस दौरान रैंप पर भी नजर आईं. 

  • 5/7

मॉडलिंग का शौक रखने वाली ऋतु सुहास ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के शुरुआती दिनों में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया पीसीएस की तैयारी के साथ-साथ अपने दोस्तों से किताबें और नोट्स हासिल किए. ऋतु सुहास ने 2003 में पीसीएस की तैयारी करने का फैसला किया था. ऋतु ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि रिश्तेदार घर से बाहर निकलकर पढ़ाई करने से खुश नहीं थे जिसके बावजूद परिजनों ने उनका पूरा सपोर्ट किया. मां एक-एक पैसे की बचत करती थीं ताकि सभी भाई-बहनों की छोटी-छोटी जरुरतें पूरी की जा सके.  

  • 6/7

 ऋतु सुहास और यूपी कैडर के आईएएस सुहास एलवाई की शादी 2008 में हुई थी. इन दंपति के 2 बच्चे हैं. मूलरूप से कर्नाटक के शिमोगा के रहने वाले सुहास एल वाइ प्रयागराज, आजमगढ़, जौनपुर, सोनभद्र, महाराजगंज और हाथरस के डीएम रह चुके हैं. सुहास एल वाई ने कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

Advertisement
  • 7/7

वे 2007 बैच के आईएएस हैं और प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ साथ खेल में भी दिलचस्पी रखते हैं. जिलाधिकारी सुहास एल वाई बैडमिंटन के तेज-तर्रार खिलाड़ी है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उन्होंने देश का झंडा बुलंद किया है. 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में मेंस सिंगल में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement