ईरान में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, जहां सुरक्षा बलों द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. अमेरिका ने अपनी नौसेना को मजबूत किया है- यूएसएस अब्राहम लिंकन जैसे न्यूक्लियर एयरक्राफ्ट कैरियर और अन्य जहाज मिडिल ईस्ट की ओर बढ़ रहे हैं. टोमाहॉक क्रूज मिसाइलों से लैस डिस्ट्रॉयर भी तैयार हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर दमन जारी रहा तो अमेरिका हस्तक्षेप कर सकता है. स्थिति इतनी गंभीर है कि युद्ध की आशंका बढ़ गई है.
इस बीच सवाल उठ रहा है- ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई का सीक्रेट बंकर या गुप्त अड्डा कहां है? कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, खामेनेई और उनका परिवार लवीजान (Lavizan) इलाके में एक गहरे भूमिगत बंकर में छिपे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: यूएसएस लिंकन के अलावा दो और ताकतवर समुद्री हथियार ईरान की ओर रवाना किया अमेरिका ने
लवीजान बंकर के बारे में क्या पता है?
यह भी पढ़ें: जिस नाव ने दुनिया के बहुत से जीवों को प्रलय से बचाया... वैज्ञानिकों ने उसे खोजा
खामेनेई की उम्र 86 साल है. वे हत्या के डर से लगातार बंकर बदलते रहते हैं. अमेरिका और इजरायल को उनकी लोकेशन की जानकारी होने की बात कही गई है, लेकिन अभी तक कोई बड़ा हमला नहीं हुआ. ट्रंप ने कहा था कि वे जानते हैं खामेनेई कहां हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें निशाना नहीं बनाएंगे- शायद समझौते की उम्मीद में.
क्यों महत्वपूर्ण है यह बंकर?
यह जानकारी जनवरी 2026 की मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. स्थिति तेजी से बदल रही है- अमेरिकी जहाज पहुंच रहे हैं. ईरान मिसाइल तैयार कर रहा है. युद्ध टल सकता है या हो भी सकता है.
ऋचीक मिश्रा