ईरान ने एक बड़ा दावा किया कि उसने इजरायल के दो अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है. ईरान की सरकारी मीडिया और तस्नीम न्यूज एजेंसी के अनुसार, इन विमानों को ईरान की हवाई रक्षा प्रणाली ने शुक्रवार को नष्ट किया, जब वे ईरानी हवाई क्षेत्र में घुस आए थे.
ईरान ने यह भी कहा कि एक महिला पायलट को गिरफ्तार किया गया है, जो इनमें से एक विमान से पैराशूट के जरिए उतरी थी. हालांकि, इजरायल रक्षा बल (IDF) ने इन दावों को "पूरी तरह आधारहीन" बताते हुए खारिज कर दिया है. IDF के प्रवक्ता कर्नल अवीचाय अदराई ने कहा कि यह ईरानी मीडिया का झूठा प्रचार है.
यह भी पढ़ें: ईरान पर हमले के बाद अब क्या वर्ल्ड वॉर की ओर बढ़ेगी दुनिया? सबकुछ रूस और चीन के रुख से होगा तय
क्या हुआ?
ईरान और इजरायल के बीच तनाव हाल ही में चरम पर है. 13 जून 2025 को इजरायल ने "ऑपरेशन राइजिंग लायन" के तहत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर 200 विमानों से 100 से ज्यादा हमले किए. इन हमलों में ईरान के चार वरिष्ठ सैन्य कमांडरों, छह परमाणु वैज्ञानिकों और 78 नागरिकों की मौत हो गई. जवाब में, ईरान ने इजरायल के तेल अवीव, यरूशलम और अन्य शहरों पर 100 से ज्यादा मिसाइलें और ड्रोन दागे. इसी दौरान ईरान ने दावा किया कि उसने दो F-35 विमानों और कई इजरायली ड्रोन को मार गिराया.
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई ने टीवी पर दिए भाषण में कहा कि इजरायल ने युद्ध शुरू किया है. उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. हमारी सेना दुश्मन को करारा जवाब देगी. दूसरी ओर, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरानी जनता से कहा कि अपने शासन के खिलाफ खड़े हों और आजादी के लिए हमारा साथ दें.
यह भी पढ़ें: Shubhanshu's Space Mission: 19 को होगी शुभांशु शुक्ला के मिशन की लॉन्चिंग, रॉकेट में लीक की समस्या ठीक
F-35 विमान को मार गिराने का दावा: सच या प्रचार?
ईरान का कहना है कि उसने इतिहास में पहली बार F-35 जैसे स्टेल्थ (रडार से बचने वाले) विमान को नष्ट किया है. अगर यह दावा सच है, तो यह एक बड़ी सैन्य उपलब्धि होगी, क्योंकि F-35 को दुनिया का सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान माना जाता है. हालांकि, इजरायल ने इसे "फर्जी खबर" करार दिया है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान यह दावा अपनी जनता और क्षेत्रीय सहयोगियों में उत्साह जगाने के लिए कर रहा हो सकता है.
पिछले उदाहरणों में, ईरान ने 2024 में भी दावा किया था कि उसने इजरायल के F-35 विमानों को नष्ट किया, लेकिन ये दावे बिना सबूत के प्रचार मात्र साबित हुए. इसके अलावा, F-35 की स्टेल्थ तकनीक और इजरायल की उन्नत रक्षा प्रणाली को देखते हुए, इसे मार गिराना आसान नहीं है.
यह भी पढ़ें: स मिसाइलें ज्यादा, "ईरान के पास मिसाइलें ज्यादा, तो इजरायल का एयर डिफेंस शानदार... जानिए कौन किसपर भारी?
F-35 लड़ाकू विमान क्या है?
F-35 लाइटनिंग II एक अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाया गया दुनिया का सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान है. इजरायल इसे F-35I "अदिर" (महाशक्तिशाली) कहता है. यह विमान अपनी स्टेल्थ तकनीक, रडार से बचने की क्षमता और अत्याधुनिक हथियारों के लिए जाना जाता है.
F-35 की विशेषताएं
इजरायल का F-35 का उपयोग
2018 में इजरायल ने पहली बार F-35 का युद्ध में इस्तेमाल किया. 2021 में इसने ईरानी ड्रोन (शाहेद-197) को मार गिराया. 2023 में इसने हूती विद्रोहियों की क्रूज मिसाइल को नष्ट किया. 2024 में यमन में 1,700 किमी दूर हूती ठिकानों पर हमले किए.
ईरान का पिछला रिकॉर्ड
ईरान ने आखिरी बार 1999 में सर्बिया द्वारा एक अमेरिकी F-117 स्टेल्थ विमान को मार गिराने के बाद से किसी अमेरिकी निर्मित विमान को नष्ट करने का दावा नहीं किया था. अगर F-35 को मार गिराने का दावा सच है, तो यह 26 साल बाद ऐसा पहला मामला होगा. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि ईरान की रूसी S-300 रक्षा प्रणाली F-35 जैसे विमान का पता लगाने में सक्षम नहीं है.
aajtak.in